इस खिलाड़ी ने मिस्र के विश्व कप में खेलने के सपने को किया सच

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (16:28 IST)
फीफा विश्व कप : फुटबॉल के जुनूनी देश मिस्र को इस साल इतिहास रचने का मौका मिला है। 28 साल बाद वह फीफा विश्व कप में उतर रहा है, जिसकी शुरुआत 14 जून से रूस में हो रही है।
 
सात बार अफ्रीकन नेशंस कप का खिताब जीतने वाला मिस्र इससे पहले सिर्फ 1934 और 1990 में ही विश्व कप में खेला था, अब उसने 28 साल बाद एक बार फिर फुटबॉल के महाकुंभ में कदम रखा है। पिछले दोनों विश्व कप में मिस्र ने एक भी मैच नहीं जीता था। इस बार मिस्र जीत के इरादे से इस विश्व कप में उतरेगा।   
 
मैनेजर हेक्टर कपर के मार्गदर्शन में यह टीम घाना की असफलता के कारण विश्व कप में क्वालीफाई करने में सफल रही। टीम के स्टार मोहम्मद सलाह ने निर्णायक मैच में कोंगो-ब्राजाविले के खिलाफ 94वें मिनट में गोल कर मिस्र के विश्व कप में खेलने के सपने को सच किया था।
 
विश्व कप का टिकट दिलाने वाले सलाह पर ही मिस्र का दारोमदार है। अपने देश में लियोनेल मेसी की ख्याति पा चुके सलाह टीम की जान कहे जाते है। लेकिन हाल ही में यूईएफए चैम्पियंस लीग फाइनल में लगी चोट ने मिस्र और सलाह के प्रशंसकों की परेशानी में डाल दिया है। इंग्लिश क्लब लिवरपूल के लिए खेलने वाले सलाह को फाइनल में रियल मेड्रिड के खिलाफ मैच के 25वें मिनट में कंधे में चोट लग गई थी और इसी कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे।
 
सलाह का कहना है कि वे विश्व कप तक फिट हो जाएंगे। ऐसे माना जा रहा है कि सलाह 15 जून को उरुग्वे के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच न खेले तो ज्यादा सही होगा। इसके बाद वे मैदान पर उतर सकते हैं, सलाह टीम की ताकत हैं। उनके रहते बाकी टीमों पर दवाब रहता है, सलाह का रहना टीम को अगले दौर में जाने का दावेदार बनाता है तो उनके न रहने से टीम का सफर पहले दौर में खत्म हुआ सा लगता है।
 
इस टीम की परेशानी और कमजोरी यह है कि सलाह के बाद मिस्र के पास कोई और ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो टीम की जिम्मेदारी ले सके और टीम को आगे ले जाने का दम रखता हो।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

कप्तान सैम करन के ऑलराउंड प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स को दिलाई राजस्थान पर 5 विकेट से जीत

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

अगला लेख