Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC 2018 : टीमों पर होगी इनामों की बारिश, विजेता को मिलेंगे 38 मिलियन डॉलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA World Cup 2018
, गुरुवार, 7 जून 2018 (16:47 IST)
नई दिल्ली। रूस में अगले सप्ताह से शुरू हो रही 'पैरों की जंग' में दांव पर सिर्फ फुटबॉल की बादशाहत और 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी ही नहीं होगी बल्कि जीतने वाली टीमों पर डॉलर की रिकॉर्ड बरसात‍ भी होने वाली है।


रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक जब 32 टीमें फुटबॉल के महासमर में टकराएंगी तो अनगिनत  इनाम खिलाड़ियों के नाम लिखे होंगे। इस बार फीफा विश्व कप 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ 10 लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपए से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप से 40 प्रतिशत अधिक है।

भारत में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के विश्व कप से अगर इसकी तुलना की जाए तो उसकी इनामी राशि फुटबॉल विश्व कप से करीब 8 गुना कम है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए क्रिकेट विश्व कप 2015 में आईसीसी ने कुल इनामी राशि 10 मिलियन (2 लाख 25 हजार डॉलर) यानी करीब 68 करोड़ 53 लाख रुपए रखी थी।

इसमें से विजेता को 39 लाख 75 हजार डॉलर और उपविजेता को 17 लाख 50 हजार डॉलर मिले थे। ग्रुप चरण से बाहर होने वाली टीमों को 2 लाख 10 हजार डॉलर दिए गए थे। आंकड़ों के आधार पर दोनों विश्व कप की तुलना बेमानी है।

फीफा के आंकड़ों के अनुसार विश्व कप फुटबॉल कुल पुरस्कार राशि में से 40 करोड़ डॉलर टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे जबकि बाकी 39 करोड़ 10 लाख डॉलर खिलाड़ियों के क्लबों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाएंगे।

मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम पर 15 जुलाई को जो टीम विश्व कप जीतेगी, उसे 3 करोड़ 80 लाख डॉलर यानी 38 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक हैं, वहीं उपविजेता को 2 करोड़ 90 लाख डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2 करोड़ 40 लाख डॉलर मिलेंगे।

फीफा के क्लब लाभार्थ कार्यक्रम के तहत 20 करोड़ 9 लाख डॉलर उन क्लबों को दिए जाएंगे जिन्होंने विश्व कप में भाग लेने के लिए अपने खिलाड़ियों को छोड़ा है, वहीं 13 करोड़ 40 लाख डॉलर क्लब सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिए जाएंगे जिसमें विश्व कप के दौरान खिलाड़ी के चोटिल होने से हुए नुकसान की भरपाई होगी।

टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी 32 टीमों को तैयारी की फीस के तौर पर 15.15 लाख डॉलर मिलेंगे, वहीं पहले चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 80 लाख डॉलर और अंतिम 16 से बाहर होने वाली टीमों को 1 करोड़ 20 लाख डॉलर दिए जाएंगे। क्वार्टर फाइनल हारने वाली टीमों को 1 करोड़ 60 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 2 करोड़ 20 लाख डॉलर दिए जाएंगे।

इनामी राशि के मामले में भी रूस में होने वाला यह विश्व कप नया रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है। पिछली बार ब्राजील में विश्व कप में कुल इनामी राशि 576 मिलियन डॉलर थी जबकि 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में यह रकम 420 मिलियन डॉलर थी।

स्पेन में 1982 में हुए विश्व कप में 20 मिलियन डॉलर, मेक्सिको में 1986 विश्व कप में 26, इटली में 1994 विश्व कप में 54, अमेरिका में 1994 में 71, फ्रांस में 1998 में 103, दक्षिण कोरिया और जापान की संयुक्त मेजबानी में 2002 में हुए विश्व कप में 156.6 और जर्मनी में 2006 विश्व कप में 266 मिलियन डॉलर इनामी राशि थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीद बरकरार