मास्को। मैक्सिको की विश्व कप में जर्मनी पर जीत के नायक स्ट्राइकर हिरविंग लोजानो ने इसे अपने देश की सबसे बड़ी जीत में से एक करार दिया जबकि जर्मन कोच जोचिम लियु ने कहा कि उनकी टीम ने पहले हाफ में बेहद खराब खेल दिखाया।
मैक्सिको की मौजूदा चैंपियन पर 1-0 की जीत के बाद चोटी की टीमों का रूस में चले फीफा विश्व कप में खराब शुरुआत का दौर भी जारी रहा। अर्जेंटीना, पुर्तगाल, स्पेन और ब्राजील जैसी टीमों ने अपने शुरुआती मैचों में अंक बांटे।
लोजानो से मैच के बाद पूछा गया कि क्या यह मैक्सिको की अब तक की सबसे बड़ी जीत है, उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि यह मैक्सिको के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि यह सबसे बड़ी जीत में से एक है। दूसरी तरफ जर्मनी के कोच लियु अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश दिखे और उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहला मैच गंवाने जैसी स्थिति की आदी नहीं है।
लियु ने कहा, पहले हाफ में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया। हम जिस तरह से खेलते हैं वैसा खेल नहीं दिखा पाए। हमारा आक्रमण और पासिंग प्रभावशाली नहीं थी। पहला मैच गंवाना निराशाजनक है। हम इस तरह की स्थिति के आदी नहीं हैं। (भाषा)