Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेक्सिको के फुटबॉल फैंस के जश्न से देश में आया भूकंप!

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेक्सिको के फुटबॉल फैंस के जश्न से देश में आया भूकंप!
, सोमवार, 18 जून 2018 (11:22 IST)
फीफा विश्व कप 2018 के रविवार को हुए मैच में पिछली बार की विजेता टीम जर्मनी को मक्सिको ने 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत पर मेक्सिकन फुटबॉल फैन्स ने जमकर जश्न मनाया, जिससे देश में कृत्रिम भूकंप आ गया। भूकंप की जांच करने वाले यंत्रों पर इसे रिकॉर्ड किया गया।
 
 
मेक्सिको में मौजूद टीम के प्रशंसक मशहूर ऐंजल ऑफ इंडिपेंडेट्स स्मारक पर इकट्ठा हो गए और झंडे लहराते हुए नाचने लगे। जैसे ही इर्विग लोजानो ने गोल किया मेक्सिको सिटी में ओपन स्क्रीन पर मैच देख रहे लोग खुशी के मारे उछलने लगे। सभी प्रशंसक एक साथ उछलकर जश्न मना रहे थे, जिसके बाद मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने सेंसर में भूकंप जैसी हरकत पाई।
 

मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक मेक्सिको में सुबह 11.32 पर भूकंप आया। हालांकि ये प्राकृतिक नहीं बल्कि मेक्सिकन फैंस के जश्न के बाद आया था।
 
ऐंजल ऑफ इंडिपेंडेट्स स्मारक पर मौजूद प्रशंसक 'मेक्सिको, मेक्सिको, मेक्सिको' के नारे लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने गोलकीपर गुलिमेरो ओचाओ के प्रदर्शन की खूब तारीफ की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीडीसीए चुनाव : मदनलाल को 1983 विश्व कप नायकों का समर्थन