FIFA WC 2018 : जापान को चाहिए एक अंक, प्रतिष्ठा की खातिर खेलेगा पोलैंड

Webdunia
बुधवार, 27 जून 2018 (15:43 IST)
वोल्गोग्राद। कोलंबिया पर रिकॉर्ड जीत और सेनेगल के खिलाफ दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करने वाली जापान की टीम विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को यहां पोलैंड के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।


विश्‍व कप से पहले की घटनाओं के कारण जापान के बारे में कहा जा रहा था कि उसके लिए किसी भी टीम को हराना मुश्किल होगा लेकिन उसने पहले मैच में ही कोलंबिया को 2-1 से पराजित करके आलोचकों को करारा जवाब दिया। इससे वह किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी।

इसके बाद जापान ने सेनेगल को 2-2 से बराबरी पर रोका और अब उसके दो मैचों में चार अंक हैं और वह ग्रुप एच में शीर्ष पर है। अगर वह कल पोलैंड से ड्रा भी खेलता है तब भी अंतिम-16 में पहुंच जाएगा। यहां तक कि हार पर भी वह नॉकआउट में पहुंच सकता है लेकिन इसके लिए सेनेगल को कोलंबिया को हराना होगा। बहरहाल जापान अपने दम पर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।

यही नहीं वह ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए भी कसर नहीं छोड़ेगा। उसका मुकाबला पोलैंड की उस टीम से है जो पहले दोनों मैच गंवाकर टूर्नामेट से बाहर हो चुकी है लेकिन उसे इस यूरोपीय टीम से सतर्क रहना होगा जो प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी। पोलैंड के कप्तान राबर्ट लेवानडोवस्की ने भी अपने खिलाड़ियों से जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने की अपील की है।

पोलैंड 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद के साथ रूस पहुंचा था लेकिन सेनेगल से 2-1 और कोलंबिया से 3-0 से हार से उसके सपने चूर-चूर हो गए। जापान ने भी अप्रैल में वाहिद हालिलहोदिच को कोच पद से हटा दिया था। उनकी जगह अकीरा निशिनो ने जगह संभाली तो आलोचकों को लगा कि पहले ही खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रूस में जाकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

यही नहीं उसके स्टार खिलाड़ी कीसुके होंडा का टीम में चयन तय नहीं था लेकिन अब वह तीन विश्व कप (2010, 2014, 2018) में गोल करने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए हैं। होंडा ने पूर्व में कहा था जापान विश्व कप जीत सकता है और अब भी वह अपने बयान पर कायम हैं। होंडा ने रूस के लिए रवाना होने से पहले कहा था, मैं जानता हूं कि मैंने जापानी लोगों से वादा किया है कि हम विश्व कप जीतेंगे। मैं उसे भूला नहीं हूं।
जापान के कप्तान माकोतो हासेब ने कहा कि उनकी टीम पोलैंड के खिलाफ पूरे तीन अंक हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी। उन्होंने कहा, भले ही हमने दो मैचों में चार अंक हासिल किए हैं लेकिन हमारे लिए अगला मैच निर्णायक होगा। हम इस मैच में तीन अंक हासिल करने के उद्देश्य से उतरेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं IPL में बैन, MI की रोहित को मिल सकती है कप्तानी

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

अगला लेख