Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA World Cup 2018 : मैक्सिको के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगी जर्मनी

हमें फॉलो करें FIFA World Cup 2018 : मैक्सिको के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगी जर्मनी
, शनिवार, 16 जून 2018 (15:20 IST)
मास्को। विश्व कप से पहले अपने औसत प्रदर्शन को भुलाकर गत चैम्पियन जर्मन टीम रविवार को मैक्सिको की अनुभवी टीम के सामने जीत के साथ आगाज करने के इरादे से उतरेगी। मैनुअल नूएर फिटनेस समस्याओं के कारण आठ महीने बाद टीम में लौटे हैं।


तुर्की मूल के मेसुत ओजिल और इके गुंडोगन को हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति के साथ तस्वीर खिंचवाने के कारण जर्मन प्रशंसकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूस ने तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए कहा, हम यहां फुटबॉल खेलने आए हैं। जोकिम ल्यू की टीम का फार्म हालांकि चिंता का सबब है।

क्वालीफाइंग दौर के बाद उसने एकमात्र जीत सऊदी अरब के खिलाफ दर्ज की है। डिफेंडर जेरोम बोतेंग ने कहा, हमें उस आग की जरूरत है, जो अभ्यास के दौरान नजर आई थी। एक टीम के रूप में हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी। जर्मनी ने पिछले साल कांफेडेरशन कप में मैक्सिको को हराया था लेकिन क्रूस ने कहा कि अब वह नतीजा मायने नहीं रखता।

जर्मन टीम की नजरें 56 साल बाद पहली बार खिताब बरकरार रखने वाली टीम बनने पर है। ब्राजील ने 1962 में यह कारनामा किया था। मैक्सिको ने लगातार सात जीत दर्ज करके विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। टूर्नामेंट के बाद रिटायर होने जा रहे राफेल मार्केज पांच विश्व कप खेलने वाले हमवतन अंतोनियो कारबाजाल और जर्मनी के लोथार मथाउस के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
मैक्सिको की टीम विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले विवादों के घेरे में आ गई थी जब उसने 30 वेश्याओं के साथ पार्टी की। विश्व कप टीम के नौ सदस्य निजी परिसर में हुई उस पार्टी में मौजूद थे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन पिछले कुछ साल में मैक्सिको की टीम लगातार ऐसे विवादों से घिरी रही है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA World Cup 2018 : स्पेन के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया नया रिकॉर्ड