Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fifa world cup 2018 : ब्राजील और स्विटजरलैंड के मुकाबले में नजरें नेमार पर

हमें फॉलो करें Fifa world cup 2018 : ब्राजील और स्विटजरलैंड के मुकाबले में नजरें नेमार पर
सोची , शनिवार, 16 जून 2018 (14:14 IST)
सोची। चोटों को पीछे छोड़कर नेमार रविवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ फीफा विश्व कप के पहले मुकाबले में उतरेंगे तो ब्राजील के लाखों फुटबालप्रेमियों की उम्मीदों का दारोमदार उन पर रहेगा। 
 
दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार पैर के फ्रेक्चर से उबर चुके हैं जिसके लिये मार्च में आपरेशन कराना पड़ा। चिंता का एकमात्र सबब यही है कि अभी वह मैच फिट नहीं हैं।
 
फरवरी में मार्शेले के खिलाफ पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलते हुए नेमार को चोट लगी थी। वह तब से सिर्फ 129 मिनट ही मैदान पर रह पाए हैं। उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल किया और ऑस्ट्रिया के खिलाफ पिछले सप्ताह भी एक गोल दागा।
 
नेमार के करीबी दोस्त और पीएसजी में साथी खिलाड़ी थियागो सिल्वा ने कहा, 'तीन महीने बाद सिर्फ डेढ मैच खेलकर वह इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है। किसी ने सोचा नहीं था कि वह खेल सकेगा। खुद उसने भी नहीं।'
 
कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप 2014 क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के बाद विश्व कप में यह उनका पहला मैच होगा। चार साल पहले विश्व कप खेलने वाली ब्राजीली टीम के छह सदस्य ही मौजूदा टीम में है जिनमें नेमार भी शामिल है। 
 
पांच बार की चैम्पियन ब्राजील की टीम पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली 7-1 से शर्मनाक हार को भूली नहीं होगी। 
 
स्विटजरलैंड की टीम विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है और उसके अलावा ग्रुप ई में सर्बिया और कोस्टा रिका भी है।
 
नेमार अभी तक 55 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं और ब्राजील के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले रोमारियो के बराबर आ गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ दो खिलाड़ी है। रोनाल्डो के नाम 62 जबकि पेले के नाम 77 गोल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोजर फेडरर 'नंबर वन' बनने से एक जीत दूर