मैत्री फुटबॉल मैच में रोनाल्डो के बिना खेल रहे पुर्तगाल को ट्यूनीशिया ने बराबरी पर रोका

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (10:49 IST)
ब्रागा। एसी मिलान के स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा ने मेजबान टीम की ओर से 1000वां गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रही पुर्तगाल की टीम को विश्व कप पूर्व मैत्री मैच में ट्यूनीशिया के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।


नीदरलैंड के खिलाफ मार्च में जिनेवा में 0-3 की हार से उबर रहे पुर्तगाल के प्रशंसकों को उम्मीद दी थी कि रूस में विश्व कप शुरू होने से दो हफ्ते पहले उनकी टीम मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज कर पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चैंपियंस लीग फाइनल में रीयाल मैड्रिड की लीवरपूल पर 3-1 की जीत के बाद यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने रोनाल्डो को इस मैच से आराम दिया था। सिल्वा ने 22वें मिनट में पुर्तगाल की ओर से पहला गोल दागा, जबकि 34वें मिनट में जाओ मारियो ने मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

एनिस बद्री ने हालांकि मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागकर ट्यूनीशिया को वापसी दिलाई, जबकि 64वें मिनट में फखरदीन बेन यूसुफ ने स्कोर बराबर कर दिया। पुर्तगाल के दो जून को ब्रसेल्स में बेल्जियम और सात जून को लिस्बन में अल्जीरिया के खिलाफ भी रोनाल्डो के बिना उतरने की संभावना है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख