Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA WC 2018: दुश्मन देश के खिलाड़ियों को ही चीयर कर रहा था यह परिवार

हमें फॉलो करें FIFA WC 2018: दुश्मन देश के खिलाड़ियों को ही चीयर कर रहा था यह परिवार
, शुक्रवार, 22 जून 2018 (17:24 IST)
मोस्को। खेलभावना देश की सीमा की मोहताज नहीं होती यह स्पेन और इरान के बीच मैच में देखने को मिला। एक इजरायली परिवार मैच के दौरान ईरान के लिए लगातार चियर करता हुआ दिख रहा था। गौरतलब है कि इजरायल इस विश्वकप में क्वालिफाय तक नहीं कर पाया है। ऐसे में इजरायली परिवार का ईरान टीम का समर्थन करना काफी आशचर्यजनक है। वह भी तब जब ज्यादातर इजरायली ईरान को दुश्मन देश की निगाह से देखते हैं।
 
हासिद परिवार के करीब 20 लोगों ने अंत तक मैच में ईरान का समर्थन किया। ईरान जब 0-1 से पीछे हो गया तब भी उनकी आवाज कम नहीं हुई और ईरान टीम को चियर करते गए। इस परिवार के मुखिया 84 साल के हैं और इजरायली इरानियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह जेरुसलम में एक कोंट्रेक्टर हैं और 1966 में ईरान के इलाके से इजरायल आ गए थे। 
 
उन्होंने कहा कि साठ साल में ऐसा एक भी वक्त नहीं आया जब उन्होंने अपने पुराने देश (ईरान) को याद न करा हो। हासिद परिवार के मुखिया ने यह भी कहा कि उन्हें आशा है कि इजरायल और ईरान के नेता अगले साल बैठ कर बात करें और अपने मतभेद दूर करें।
 
गौरतलब है कि इजरायल और ईरान के बीच गाजा को लेकर शीत युद्ध जारी है। गाजा के उग्रवादियों को ईरान का खुला समर्थन है। ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर भी सदैव इजरायल इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद की पैनी नजर रहती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं पूरी तरह फिट और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हूं : विराट कोहली