मेसी का जबरा फैन है यह चायवाला, घर को रंगा अर्जेंटीना के रंग में

Webdunia
बुधवार, 13 जून 2018 (21:09 IST)
विश्व कप शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। फुटबॉल के महाकुंभ का फीवर दुनिया भर के फैंस के सिर चढ़ने लगा है। भारत में भी करोड़ों लोग फुटबॉल के दिवाने हैं और हर कोई अपनी टीम को चीयर्स करने के लिए कुछ ना कुछ नया करते दिख रहा हैं। ऐसे ही फुटबॉल के एक प्रशंसक है कोलकाता के चायवाले शिव शंकर पात्रा जिन्होंने अपने घर को अर्जेंटीना के राष्ट्रीय ध्वज से रंगवा दिया हैं। पात्रा चाय की दुकान चलाते है और लियोनेल मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
 
 
शिवशंकर पात्रा कोलकाता में चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने चाय की दुकान से होने वाली कमाई से बचत करके 60 हजार रुपए भी इकट्ठा किए थे, ताकि रूस जा कर अर्जेन्टीना की टीम का मैच देख सके। लेकिन ट्रेवल एजेंट ने डेढ़ लाख रुपए का खर्चा बताया तो उनका यह सपना अधुरा रह गया, लिहाजा उन्होंने अपने घर को ही अर्जेंटीना के रंग में रंगवा दिया।
 
शिवशंकर ने घर के अंदर और बाहर हल्के नीले और सफेद रंग का पेंट कराया है इतना ही नहीं घर के बाहर गली में भी अर्जेंटीना के झंडे लगाए हैं। शिवशंकर का पुरा परिवार ही अर्जेंटीना का फैन है। हर चार साल में जब विश्व कप होता है तो पात्रा अपने तीन मंजिल के घर पर हल्के नीले और सफेद रंग की सफेदी कराते हैं। इसी इमारत के भूतल पर वह चाय की दुकान चलाते हैं। घर के प्रत्येक कमरे की दीवार अर्जेन्टीना के रंगों में रंगी है, यहां तक कि पूजा का स्थान भी। हर कमरे में मेसी के आदमकद पोस्टर लगे हैं। 
 
पात्रा परिवार 2012 से हर साल मेसी का जन्मदिन मनाता आ रहा है और इस दौरान केट काटने के अलावा रक्तदान शिविर भी लगाता है। इसके अलावा अर्जेन्टीना के मैच वाले दिन सभी को चाय और समोसा मुफ्त दिया जाता है। इस साल मैसी का जन्म दिन फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पड़ रहा है इसलिए शिवशंकर ने रक्तदान शिविर लगाना रद्द कर दिया है और इसकी जगह 30 पाउंड का केक काटने की प्लानिंग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं IPL में बैन, MI की रोहित को मिल सकती है कप्तानी

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

अगला लेख