Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान के साथ ड्रा खेलकर पुर्तगाल अंतिम 16 में, क्वारेसमा बने हीरो

हमें फॉलो करें ईरान के साथ ड्रा खेलकर पुर्तगाल अंतिम 16 में, क्वारेसमा बने हीरो
, मंगलवार, 26 जून 2018 (08:26 IST)
पुर्तगाल ने सोमवार को ईरान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अंतिम 16 में जगह बना ली। ग्रुप बी के तहत खेले गए इस मुकाबले में पुर्तगाल की तरफ से क्वारेसमा ने 45वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, ईरान की तरफ से आखिरी पलों में स्थानापन्न खिलाड़ी अनसारीफार्ड ने 90 +2:48 मिनट में पेनल्टी गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबरी की।
 
इस मैच में पुर्तगाल की टीम ईरान पर पूरी तरह हावी रही। पहले हाफ के 45वे मिनट में पुर्तगाल के क्वारेसमा ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं ईरान के अनसारीफार्ड ने खेल के समाप्त होने के कुछ ही देर पहले पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस तरह से पुर्तगाल ग्रुप बी में अपने पड़ोसी स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। 
 
रोनाल्डो ने दूसरे हॉफ में वीडियो समीक्षा से पेनल्टी हासिल की थी लेकिन रीयाल मैड्रिड का स्टार इस पर गोल करने में नाकाम रहा। इस तरह से टूर्नामेंट में अभी उनके नाम पर चार गोल ही दर्ज हैं। 
 
पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 30 जून को सोची में उरूग्वे से भिड़ेगा जो ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। मैच ड्रा होने से ईरान की भी पहली बार नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई। 
 
गोल दागकर हीरो बने क्वारेस्मा ने कहा, 'हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। अब हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा। 
 
रोनाल्डो ने पुर्तगाल के पहले दो मैचों में चार गोल दागे थे। वह ईरान के खिलाफ भी शुरू में गोल करने की स्थिति में थे लेकिन गोलकीपर अली बीरानवांद ने उनका प्रयास विफल कर दिया। जोओ मारियो के पास भी सईद इजेतोलाही और बीरानवांद की गलती से गोल करने का मौका था लेकिन उनका शाट बाहर चला गया। 
 
ईरान के पास 34वें मिनट में गोल करने का मौका था जबकि इजेतोलाही ने फ्री किक पर हेडर जमाकर गेंद गोल की तरफ भेजी थी लेकिन मुस्तैद रूई पैट्रिसियो ने उसे रोक दिया। 
 
क्वारेस्मा ने 45वें मिनट में गोल करके पुर्तगाल को आगे किया। वह एड्रियन सिल्वा के साथ गेंद लेकर आगे बढ़े और दायें पांव से बड़ी खूबसूरती से गेंद गोल के हवाले की। 
 
रोनाल्डो के पास दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में ही बढ़त दोगुनी करने का मौका था। उन्हें इजेतोलाही ने बाक्स के अंदर गिराया था तथा वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) के जरिये पुर्तगाल को पेनल्टी दी गई थी। बीरानवांद ने हालांकि पुर्तगाल के कप्तान को गोल नहीं करने दिया। 
 
ईरान को दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी मिली। इस बार भी वीएआर की मदद ली गई। तब सरदार अजमोन का हेडर सेड्रिक के हाथ में लगा था। स्थानापन्न अंसारीफराद ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। मेहदी तरेमी के पास इसके बाद निर्णायक गोल करने का बेहतरीन मौका था लेकिन उनका करारा शाट जाली के छोर पर लगकर बाहर चला गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : जीत के साथ विश्व कप से विदा हुआ सऊदी अरब, मिस्र को हराया