टीवी एंकर ने कहा, अगर इंग्लैंड फीफा विश्व कप जीता तो उतार दूंगी कपड़े

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (12:12 IST)
फीफा विश्व कप 2018 में इंग्लैंड की टीम अपने कप्तान हैरी केन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अगले दौर में पहुंच चुकी हैं। हैरी केन अब तक 5 गोल दागकर गोल्डन बूट की रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड की टीम के इस शानदार प्रदर्शन से उसके प्रशंसकों में बेहद खुशी हैं।
 
 
इंग्लैंड की प्रसिद्ध टीवी शो एंकर रेचल रिले ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि अगर इंग्लैंड विश्व कप जीतता है तो वह अपने सारे कपड़े उतारकर शो पेश करेगी। इंग्लैंड की टीम नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुकी है।
 
उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि यह एक अफवाह है। यह फोटोशॉप करा हुआ है।
 
ट्विटर पर रेचल के छह लाख फॉलोअर है। इस तरह के फोटो के बाद बहुत से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर्स ने लिखा ठीक है, चलो समझौता करें, इंग्लैंड जीता तो आप इंग्लैंड बिकनी में शो करेंगे?

सम्बंधित जानकारी

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख