Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत के जश्न में भी जापानी फैंस नहीं भूले साफ सफाई, हुई वाहवाही

हमें फॉलो करें जीत के जश्न में भी जापानी फैंस नहीं भूले साफ सफाई, हुई वाहवाही
, बुधवार, 20 जून 2018 (15:47 IST)
विश्व रैंकिंग में इकसठ वें नंबर की टीम जापान ने एशियाई झंडा बुलंद रखते हुए सोलहवीं रैंकिंग के और स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कोलंबिया को मंगलवार को मोरडोविया एरेना में ग्रुप एच में 2-1 से हराकर तहलका मचा दिया और पहली बार फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में किसी दक्षिण अमेरिकी टीम पर जीत दर्ज करने का इतिहास रच दिया। 
लेकिऩ सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं जापान की वाहवाही मैदान से बाहर भी हुई। जापान के दर्शकों ने खुशी तो मनाई लेकिऩ यह भी ध्यान रखा कि कहीं गंदगी न फैले। स्टेडियम में बैठे दर्शक मैच खत्म होने के बाद बड़ी पॉलीथीन में कचरा बटोरने लगे। कुछ दर्शक सीट साफ करते हुए भी दिखे। 
 
बीबीसी से बात करते हुए एक जापानी खेल पत्रकार ने कहा कि यह जापानी संस्कृति का हिस्सा है। सैमुराई ब्ल्यू फैंस के नाम से मशहूर जापानी फैंस को यह करता देख वह बिल्कुल भी आशचर्यचकित नहीं हुए। लोग कहते हैं कि फुटबॉल संस्कृति का प्रतिबिंब है। हम यह करके बताना चाहते हैं कि जापान में फुटबॉल सहित बाकी सभी खेल स्पर्धाएं भी साफ सुथरी हैं। 
 
औस्का विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का कहना है कि बचपन से सी लगातार याद दिलाकर साफ सफाई जापान की जनसंख्या में एक आदत के तौर पर ढल गई है। इससे यह हुआ कि टीम ही नहीं जापान फैंस की तारीफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : रूसी कोच ने कहा, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है