Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA World Cup Final खेला जाएगा फुटबॉल 'अल हिल्म' से, बनी है सिर्फ स्याही और गोंद से

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA World Cup Final खेला जाएगा फुटबॉल 'अल हिल्म' से, बनी है सिर्फ स्याही और गोंद से
, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (17:45 IST)
मुंबई: कतर के लुसैल स्टेडियम में रविवार को आयोजित होने वाला फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल 'अल हिल्म' बॉल से खेला जायेगा।विश्व कप के आधिकारिक बॉल आपूर्तिकर्ता एडिडास ने बताया कि यह बॉल बुधवार और गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनलों में भी इस्तेमाल गई थी।

अरबी के शब्द अल हिल्म का हिन्दी में अर्थ 'ख्वाब' है। अल हिल्म को बनाने में उसी 'कनेक्टेड बॉल' तकनीक का प्रयोग किया गया है जिसे टूर्नामेंट की पिछली बॉल अल रिहला (सफर) में शामिल किया गया था। यह तकनीक मैच अधिकारियों को तेजी से और अधिक सटीक निर्णय लेने में मदद करने में अमूल्य साबित हुई है।
अल हिल्म को तैयार करने में पर्यायवरण का ध्यान रखा गया है और यह फाइनल में प्रयोग होने वाली पहली बॉल है जिसे केवल स्याही और गोंद का उपयोग करके बनाया गया है।

एडिडास के महाप्रबंधक निक क्रैग्स ने बॉल पर कहा, "अल हिल्म दुनिया को एक साथ लाने की खेल और फुटबॉल की शक्ति दिखाता है। दुनिया के लगभग हर देश से लाखों लोग फुटबॉल के लिये अपने जुनून के कारण एकजुट होकर मुकाबलों का आनंद लेंगे। हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में शामिल सभी टीमों को फुटबॉल के सबसे बड़े मंच पर खेलने के लिये शुभकामनायें देते हैं।"(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 साल का इंतजार खत्म, आखिरकार चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा टेस्ट शतक