अधिक ब्याज का जोखिम

राकेश सामर
मुद्रास्फीति का शुद्ध ब्याज से गहरा संबंध है। 8 प्रतिशत मुद्रास्फीति के दौर में अगर किसी ऋणपत्र पर 10 प्रतिशत से ब्याज देय है, जो सही मायने में शुद्ध ब्याज सिर्फ 2 प्रतिशत ही हुआ और वह भी आयकर लगने के पहले। कुछ परिस्थितियों में जैसे कि बचत खाते की जमा राशि पर तो शुद्ध ब्याज नकारात्मक भी हो जाता है।

शेयर बाजार के जोखिम से दूर रहने वाले व फिक्स्ड इन्कम प्रतिभूतियों में निवेश करने वाले कुछ निवेशक ऐसे भी हैं जो सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंकों से मिलने वाले 10 प्रतिशत ब्याज से उपरोक्त कारणों से असंतुष्ट हैं। वे ऐसी नई योजनाओं की खोज में रहते है जहाँ तुलनात्मक अधिक ब्याज मिल सके पर ऐसा करते हुए वे कई बार अधिक जोखिम न लेने के उनके खुद के सिद्धांत को नजरअंदाज कर देते हैं।

कंपनियों की एफडी में जोखिम को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऊँची रेटिंग प्राप्त व शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की डिमैट एफडी में निवेश किया जा सकता है। एफडी का स्वतः ही नवीनीकरण का विकल्प का चयन भी नहीं करना चाहिए।

सहकारी क्षेत्र की कुछ बैंक सावधि जमा पर 12-13 प्रतिशत तक का ब्याज दे रही हैं। सबको ज्ञात है कि पूर्व में महाराष्ट्र व गुजरात के कई सहकारी क्षेत्र के बैंक बंद हो गए थे और निवेशकों की जमा राशि डूब गई थी। सिर्फ ठोस वित्तीय स्थिति वाले सहकारी बैंक में सावधि जमा कराई जा सकती है।

जमीन-जायदाद के कारोबार से जुड़ी कई क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियाँ निवेशकों को 14-16 प्रतिशत का ब्याज देने का वादा कर रही हैं। इन सोसायटियों का मानना है कि जमीन-जायदाद में निवेशित राशि पर उन्हें हर वर्ष 24 प्रतिशत से अधिक का लाभ निश्चित रूप से मिलता रहेगा पर जरा सोचिए कि भविष्य में अगर वृद्धि की दर कम हो जाए या नकारात्मक ही हो जाए जैसा कि सन्‌ 2008 में अमेरिका में हुआ था, तब आपकी जमा राशि पर क्या असर होगा?

वर्तमान में कई मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियाँ (एमएलएम) अपना-अपना जाल फैला रही हैं। ऐसी कई कंपनियाँ पूर्व में बंद हो चुकी हैं। कई निवेशक इन एमएलएम योजनाओं का हिस्सा बनने के बाद, अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मेम्बर बनाने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं और अंत में इसका असर उनकी दोस्ती और रिश्तेदारी पर पड़ता ही है, साथ ही निवेशित राशि कुछ ही निवेशकों को वापस मिल पाती है।

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

आज के आक्रामक राजनीतिक माहौल में विपक्ष को कुचलना ही लक्ष्य बन गया : राहुल गांधी

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

गुरुग्राम : वाहन दुर्घटना में 6 सफाई कर्मचारियों की मौत, 5 अन्‍य गंभीर घायल

हिंदू डॉक्‍टर ने लिखा, यहां मुसलमानों के इलाज नहीं किया जाता, इसके बाद क्‍या हुआ?

Pahalgam terrorist attack : पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील