कंपनी फिक्स डिपॉजिट

राकेश सामर
बढ़ती ब्याज दर के जमाने में निवेशकों के पास अब कंपनियों में फिक्स डिपॉजिट करवाने के आकर्षक विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं, पर धन योजनाओं में निवेश करने के पहले इनको ठीक से समझना बहुत जरूरी है।

निजी व सरकारी क्षेत्र की कई कंपनियाँ आम जनता का पैसा सावधि जमा के रूप में लेती हैं जिसे वह अपनी कार्यशील पूँजी व अन्य उपयोग में काम में लेती हैं।

अलग-अलग कारणों से कंपनियाँ कई बार अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार संस्थानों से राशि उधार नहीं ले पाती हैं व संस्थान भी उन्हें अधिक देने में असमर्थ होते हैं। ऐसी परिस्थितियों में तलरता की कमी को कंपनियाँ फिक्स डिपॉजिट द्वारा पूरी करती हैं।

कंपनी फिक्स डिपॉजिट नामक निवेश पत्र का प्रचलन भारत में ही ज्यादा हैं। आम जनता से राशि एकत्रित करने के लिए कुछ छोटी-मोटी पूँजी की शर्तें होती हैं, ब्याज दर व समय अवधि की कुछ बाध्यता होती है, इत्यादि पर अलग से किसी प्रकार का लाइसेंस लेना जरूरी नहीं होता है।

अगर कोई कंपनी इन शर्तों की पूर्ति नहीं करते हुए भी अगर जनता से फिक्स डिपॉजिट के माध्यम से राशि इकट्ठी कर रही हो तो आम निवेशकों को इसके बारे में क्या मालूम पड़ सकता है? हमारे देश के लचीले नियम ऐसी योजनाओं को बढ़ावा ही देते हैं।

कंपनी डिपॉजिट योजनाओं में अभी कुछ कंपनियाँ 11-13 प्रतिशत तक का ब्याज दे रही हैं, उस पर एजेंट को देय 3-5 प्रतिशत का कमीशन व 3-4 प्रतिशत का वितरण खर्च भी उठाना ही पड़ता है यानी कुल मिलाकर करीब 18-21 प्रतिशत का खर्च कंपनी पर आता है।

जरा सोचिए, ऐसे कितने व्यवसाय हैं, जहाँ 21 प्रतिशत सालाना ब्याज पर राशि लेकर मुनाफा कमाया जा सकता है? कंपनियों को आम जनता से राशि इकट्ठी करने की मंजूरी देना एक तरह से कंपनियों को सीमित दायरे में बैंकिंग लाइसेंस देने के समकक्ष भी कहा जा सकता है, जो कि देखा जाए तो गलत ही है।

नासमझ और लालची निवेशक तो ज्यादा ब्याज के प्रलोभन में फँस ही जाते हैं। ख्याल रहे कि मैं यहाँ यह नहीं कह रहा हूँ कि फिक्स डिपॉजिट के माध्यम से राशि इकट्ठी करने वाली हर कंपनी गलत है। फैसला आपको करना है कि क्या थोड़े से ज्यादा ब्याज के लालच में आपको अधिक जोखिम उठानी है।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका