Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस साल वैष्णोदेवी यात्रा में गिरावट, कई कारणों से आई कमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें flashback 2019

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (21:12 IST)
जम्मू। पिछले साल वैष्णोदेवी की यात्रा में हुई मामूली बढ़ोतरी ने जो खुशी की झलक वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के चेहरों पर लाई थी, वह इस बार काफूर हो गई है, क्योंकि यात्रा में शामिल होने वाले इस बार पिछले साल का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। वैष्णोदेवी की यात्रा पर महंगाई, मंदी और आतंक के खतरे के साथ ही राज्य को 2 हिस्सों में बांटने की कवायद ने भी अपना असर छोड़ा है।

आधिकारिक आंकड़ों के बकौल, जम्मू कश्मीर में आतंक ढलान पर है। यह दावा आंकड़ों के बल पर है, पर आईएस के कश्मीर की ओर बढ़ते कदमों के कारण आतंक का आतंक अभी कायम है। इससे कोई इंकार नहीं करता है। नतीजा सामने है। आतंक का आतंक अगर जम्मू कश्मीर टूरिज्म को पलीता लगा चुका है तो उसने महंगाई और मंदी के साथ मिलकर वैष्णोदेवी की यात्रा को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस साल आज तक आने वालों की संख्या 77 लाख थी। कल साल के आखिरी दिन श्राइन बोर्ड को शायद चमत्कार का इंतजार है, जो पिछले साल आने वाले 85 लाख के आंकड़े के रिकॉर्ड को बदल देगा।

अगर आंकड़ों और उम्मीद की बात करें तो यह पिछले साल के आंकड़ों को भी छू नहीं पाया है। वैसे इसके प्रति उम्मीद थी जो टूट गई है। यह उम्मीद वर्ष 2011 के रिकॉर्ड के टूटने की थी जब श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.01 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद यात्रा हमेशा ढलान पर ही रही। कई कारण जिम्मेदार रहे इसके लिए। पहले उत्तराखंड में आने वाली बाढ़ ने पहाड़ों की ओर रुख करने वालों को डरा दिया तो उसके अगले साल महंगाई और मंदी ने भी अपना असर दिखाया। साथ ही जम्मू कश्मीर में आई सदी की भयंकर बाढ़ ने सब कुछ धो डाला।

अबकी बार धारा 370 को हटाए जाने की कवायद ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इतना जरूर था कि यात्रा के आंकड़ों की उम्मीद लगाने वालों में अगर कटरा के व्यापारी भी थे तो यात्रा का जिम्मा संभालने वाला श्राइन बोर्ड भी। हालांकि सुगबुगाहट यह भी है कि वैष्णोदेवी गुफा के दर्शनार्थ आने वालों को दर्शनों का कम समय मिलने के कारण भी हजारों श्रद्धालु अब इस तीर्थ स्थान से मुख मोड़ रहे हैं। यह श्राइन बोर्ड की उस कवायद से भी साबित होता था जिसमें उसने यात्रा मैनेजमेंट की खातिर आईआईटी अहमदाबाद से मदद मांगी है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो पिछले 4 सालों से वैष्णोदेवी यात्रा पर आने वालों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है।

हालांकि नार्मल रूटीन में 20 से 25 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन वैष्णोदेवी की यात्रा में शामिल होते रहे हैं, पर यह आंकड़ा न ही श्राइन बोर्ड को खुशी दे पा रहा है और न ही उन लोगों को जिनकी रोजी-रोटी यात्रा से जुड़ी हुई है। यात्रा में कमी आने से न सिर्फ कटरा के व्यापारी ही प्रभावित हुए हैं बल्कि जम्मू के व्यापारी भी हो रहे हैं और सर्दियों में यह आंकड़ा घटकर 8 से 10 हजार तक ही पहुंच जाता रहा है।

वर्ष 2011 में वैष्णोदेवी की यात्रा में 1.01 करोड़ तथा 2012 में 1.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने शामिल होकर नया रिकॉर्ड बनाया था। जानकारी के लिए वर्ष 1950 के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रतिवर्ष इस यात्रा में 3000 लोग ही शामिल हुआ करते थे। हालांकि इस बार श्राइन बोर्ड को उम्मीद थी कि यात्रा सवा करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी, पर अब उसे लगने लगा है कि यह शायद ही पिछले साल के रिकॉर्ड को भी छू पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Narendra Modi : दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में आग लगी