एसईआई अमेरिका

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट

Webdunia
ND
सन्‌ 1984 से ही कार्नेजी मेलन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (एसईआई) अमेरिका में सरकारी अनुदान से संचालित अनुसंधान तथा विकास केंद्र के रूप में कार्यरत है। एसईआई के स्टाफ के पास एडवांस्ड इंजीनियरिंग सिद्धांतों तथा व्यवहारों का विशद अनुभव तथा ज्ञान है। यह स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सिक्योरिटी तथा प्रोसेस इम्प्रूमेंट में राष्ट्रीय संसाधन के रूप में अपना योगदान दे रहा है। कार्नेजी विश्वविद्यालय, जिसे की कम्प्यूटर साइंस तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च दर्जा हासिल है, के एक हिस्से के रूप में एसईआई तकनीकी नवाचार के प्रमुख केंद्र के रूप में कार्यरत है।

एसईआई अमेरिका रक्षा विभाग, सरकारी संगठनों, उद्योगों तथा शैक्षणिक संस्थाओं के साथ काम करते हुए लगातार वहाँ की सॉफ्टवेयर गहन प्रणालियों को सुधारने में संलग्न है। इसके अंतर्गत एसईआई निम्नलिखित कार्यों का निष्पादन करता है-
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग समस्याओं के लिए उत्साहवर्धक समाधान खोजने के लिए अनुसंधान।
- प्रौद्योगिकी तथा मेथोडोलॉजिकल समाधानों की पहचान तथा उनको कोड प्रदान करना।
- पायलट प्रोग्राम्स के माध्यम से उन साल्यूशंस को टेस्ट कर रिफाइन करना जो उद्योग तथा सरकार को उनकी समस्याओं के समाधान में मदद करते हों।
- प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग तथा श्रेष्ठतम व्यवहारों का प्रकाशन कर सिद्ध किए जा चुके साल्यूशंस का प्रचार-प्रसार करना।

एसईआई का कार्यक्षेत्र
एसईआई का मुख्य कार्य पाँच तकनीकी कार्यक्रमों से मिलकर बना है। डायनामिक सिस्टम्स प्रोग्राम के माध्यम से एसईआई द्वारा पहले से विद्यमान पुर्जों का उपयोग कर डिजाइनिंग के लिए विधि तैयार करना, उसे जोड़कर उसका विकास करना तथा उसे बनाए रखना है। यह सिस्टम्स प्रोग्राम सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को यह भी सिखाता है कि सिस्टम डिजाइन करते समय किस तरह से सॉफ्टवेयर इंटेंसिव सिस्टम्स के निष्पादन, निर्भरता तथा पारस्परिक संचालन का आकलन किया जाए तथा उसे दर्शाया जाए।

इसके प्रॉडक्ट लाइन सिस्टम्स प्रोग्राम का उद्देश्य आर्किटेक्चर आधारित विकास के माध्यम से प्रॉडक्ट लाइन प्रैक्टिस को फैलाने लायक बनाना है। इसमें सॉफ्टवेयर इंटेंसिव इंजीनियरिंग के ऐसे सेट का उपयोग किया जाता है जो विशेषताओं के मेनेज्ड सेट का कॉमन उपयोग करता है, जो खास बाजार क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है या किसी खास मकसद को निर्धारित तरीके से पूरा करता है।

एसईआई का सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोसेस मैनेजमेंट प्रोग्राम उत्पाद लागत, उत्पादन समय तथा गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रमाणित, प्रक्रिया केंद्रित विधियों के माध्यम से सॉफ्टवेयर पर निर्भर संगठनों को नेतृत्व प्रदान करता है। इस कार्यक्रम द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त क्षमता परिपक्वता मॉडल इंटिग्रेशन फ्रेमवर्क पर एसईआई के कार्य की देखभाल करना है। यह फ्रेमवर्क संगठन को अपनी प्रक्रिया को विस्तारित करने में मदद करता है।

मान्यता प्राप्त सीईआरटी समन्वय केंद्र के अनुभव पर निर्मित नेटवर्क्ड सिस्टम्स सरवाइवेबिलिटी प्रोग्राम द्वारा सूचना सुरक्षा व्यवहारों का विकास कर व्यापक रूप से वितरण किया जाता है तथा ऐसी विकास विधियों को विकसित किया जाता है, जो संगठन को उनके सिस्टम्स को सुरक्षा के खतरों जैसे कि वायरस तथा वार्म्स से बचाने में मदद करता है। सीईआरटी/ सीसी ने हाल ही में यूएस-सीईआरटी के गठन के लिए डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के साथ हाथ मिलाए हैं ताकि इंटरनेट पर होने वाले साइबर अटैक्स से सिस्टम को बचाकर जवाब दिया जा सके।

एसईआई का एक्विजिशन सपोर्ट प्रोग्राम सरकारी एजेंसियों को उन तरीकों में सुधारने में मदद करता है जिसके माध्यम से वह सॉफ्टवेयर इंटेंसिव सिस्टम्स प्राप्त करते हैं तथा नई प्रौद्योगिकियों को बनाने तथा प्रचारित-प्रसारित करने में एसईआई प्रोग्राम्स के लिए अवसर प्रदान करता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित कोर्स
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा कई कोर्स संचालित कर प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। ये कोर्स संबंधित की साइट या एसईआई ऑफिसों में भी संचालित किए जा सकते हैं। अधिकांश कोर्स एसईआई, 4500, फिफ्थ एवेन्यू पिट्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया में आयोजित किए जाते हैं। इसके 4301, विल्सन बाउलेवार्ड, आर्लिगटन वर्जीनिया और फ्रेंकफर्ट जर्मनी में भी ऑफिस हैं, वहाँ भी कुछ कोर्स संचालित किए जाते हैं। सीईआई द्वारा संचालित प्रमुख कोर्स निम्नानुसार हैं-

- केपेबिलिटी मेचुरिटी मॉडल इंटिग्रेशन सीएमएमआई संबंधित कोर्स।
- केपेबिलिटी मेचुरिटी मॉडल इंटिग्रेशन वर्सन 1.2 अपग्रेड ट्रेनिंग।
- पीपल सीएमएम संबंधित कोर्स।
- प्रोसेस इम्प्रूवमेंट संबंधित कोर्स।
- मेजरमेंट एंड एनालीसिस ट्रेनिंग।
- टीएसपी/ पीएसपी/ कोर्स।
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर कोर्स।
- सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट लाइन कोर्स।
- सर्विस ओरिएंटेड आर्किटेक्चर।
- मॉडल आधारित इंजीनिरिंग।
- एक्विजिशन संबंधी कोर्स।
- सिक्योरिटी संबंधी कोर्स।
- सिक्योरिटी संबंधित वर्चुअल ट्रेनिंग एनवायरमेंट-वीटीई।
- ऑर्गेनाइजेशनल मैनेजमेंट डेवलपमेंट।
- कस्टमर साइट ओनली कोर्सेस।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के कोर्स की विशेषता
कार्नेजी मेलन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ने सीईआरटी वर्चुअल ट्रेनिंग एनवायरमेंट-वीटीई लांच किया है, जिसकी मदद से ऐसा कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेट से जुड़ा हो, एसईआई के कोर्स घर बैठे कर सकता है। यह इंफरमेशन सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स को वेब टेक्नोलॉजी के माध्यम से सिक्योरिटी ज्ञान प्रदान करता रहता है। इसके श्वेत पत्र को निःशुल्क एक्सेस किया जा सकता है।

इसके डेस्कटॉप स्क्रीन डिमांस्ट्रेशन को कैच किया जा सकता है तथा कोर्स लेक्चर्स को रिकॉर्ड किया जा सकता है। यह प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स चलाता है। इस बारे में अतिरिक्त जानकारी course-info@sei.cmu.edu से प्राप्त की जा सकती है। एसईआई द्वारा सीएमएमआई 1.2 अपग्रेड ट्रेनिंग भी दी जाती है। यह ऑन लाइन प्राप्त की जा सकती है। जो लोग एसईआई इंस्ट्रक्टर को अपने यहाँ बुलवाकर प्रशिक्षण पाना चाहते हैं, उन्हें यह सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए इच्छुक संस्थान र्बेजिी-ैहर्कञजी ै.बसे.ीगे पर ई-मेल कर सकते है ं या 412-268-7622 पर कॉल कर सकते हैं।

एसईआई सर्टिफिकेट का महत्व
ऐसे बाजार में जहाँ ढेर सारे सर्टिफिकेशन उपलब्ध हैं, एसईआई का सर्टिफिकेशन सबसे अलग रूतबा प्रदान करता है। यह सीएमएमआई पीएसपी तथा टीएसपी जैसी प्रैक्टिसों का अग्रगामी है। इन प्रैक्टिसों से लोगों के काम करने के तरीकों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। एसईआई को सारे संसार में अपनी टेक्नोलॉजी की मान्यता हासिल है।

एसईआई से सर्टिफिकेशन लेने पर आपको आपकी सुविज्ञता के लिए आधिकारिक रूप से मान्यता मिल जाती है, क्योंकि एसईआई द्वारा आसानी से सर्टिफिकेशन नहीं दिया जाता है। जिस तरह से सीए तथा सीएस के लिए विशिष्ट प्रमाण पत्र दिया जाता है उसी तरह से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में यह एक विश्वसनीय प्रमाणन है।
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस