बड़ी मुद्दत से मिलती है ऐसी दोस्ती

Webdunia
- नीहारिका झा


NDND
जिस तरह जोडियाँ स्वर्ग में बनने की बात लोग करते है ं, शायद सच्ची दोस्ती भी स्वर्ग में ही बनती होगी। तभी तो लोग एक बार अपने खून के संबंध को भूल जाते है ं, लेकिन अपने सच्चे दोस्त को कभी भुला नहीं पाते। जहाँ रिश्तों में भौतिकता अहम हो गई ह ै, उससे भला दोस्ती भी अछूती कैसे रह पाती। अब दोस्त भी अच्छा-बुर ा, ऊँच-नीच देखकर ही बनते है ं, तभी तो दोस्ती का वास्तविक सौंदर्य खोता जा रहा है।

बचपन का वह भोलाप न, नन्ही उँगलियाँ थामे चलता दोस्तों का झुंड, यह दृश्य तो आम ह ै, लेकिन यह झुंड कब टूटकर टुकड़ों में बिखर जाता ह ै, पता भी नहीं चलता। वक्त के साथ लोग आगे बढ़ते जाते हैं और पुराना साथ छूटने लगता है। बचपन में मिला दोस्तों का निश्छल सान्निध्य आजीवन बना रहे, ऐसा विरले ही हो पाता ह ै, लेकिन मुझे एक ऐसा वाकया याद आ रहा ह ै, जो इस बात को झुठलाता है। ऐसी दोस्त ी, जिसकी नींव बचपन में ही पड़ी और वह आज भी वैसे ही बरकरार है।

यह बात सन् 1984 की। भोला-भाल ा, लेकिन समझदार-सा बच्चा नाम है पंकज। बैलगाड़ी से इतर पहली बार उसने देखा था कि गाडि़याँ इस कदर सरपट सड़कों पर दौड़ती हैं। शहर के स्कूल में उसने नया-नया एडमिशन लिया है। अपने बड़े भाई के पास पढ़ने आया है। उसकी आँखों में ढेर सारे सपने हैं। स्कूल का पहला दिन अलग-अलग चेहरों के बीच वह बच्चा भी खुद अपनी पहचान तलाशने की कोशिश करता है। दूर कोने में उसे ऐसा ही अपना-सा चेहरा दिख जाता है। वैसे वह बच्चा यानी विवेक भी सहमा-सहमा-सा सारे बच्चों को निहार रहा था।

NDND
कहते हैं कि जिसके साथ बीतती है, वही दूसरों का दर्द समझ सकता है और हुआ भी यही। उन दोनों के लिए ही यह शहर अनजाना और अनदेखा था। जब दोनों आमने-सामने हुए तो खुद को एक ही कक्षा में पाया। दोनों की दोस्ती प्रगाढ़ होती गई और वक्त बीतता गया। दोनों अब इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे हैं। गाँव का वह भोला-भाला बच्चा अब उतना ही समझदार हो गया था। किस्मत की बात थी। उसका चयन इंजीनियरिंग में नहीं हो पाय ा, लेकिन विवेक बाजी मार ले गया और पढ़ने के लिए बंगलोर (अब चेन्नई) आ गया और पंकज अपने भाई के पास ही रह गया।

वक्त अपनी रफ्तार से बढ़ता गया और पंकज के साथ अनहोनी हो गई । कंधे पर लगी चोट ने कैंसर का रूप ले लिया था। उसे कोलकाता ले जाया गया। विवेक भागकर उसके पास पहुँचा। खै र, नियति को कुछ और ही मंजूर था। उसके बड़े भाई उसे लेकर बंबई आ गए और कैंसर वाली रिपोर्ट गलत निकली। ‍तब जाकर सबकी जान में जान आई। विवेक की खुशी का तो मानो ठिकाना ही नहीं रहा।

समय की चाल तेज होती गई और साथ ही दोनों दोस्तों की जिंदगी भी। आज दोनों का भरा-पूरा परिवार है। विवेक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कनाडा चला गया और पंकज उसी शहर में वकालत कर अपने परिवार के साथ रह रहा है। इतने सालों बाद भी दोनों की दोस्ती वैसी ही बनी हुई ह ै, जैसी की उसकी नींव पड़ी थी। आज भी विवेक कनाडा से उसी उतावलेपन से फोन करता है और जब भी भारत आने का मौका मिलता है, पंकज से मिले बिना नहीं जाता। पंकज को उसके फोन या आने का इंतजार आज भी हमेशा रहता है ।
Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में