दोस्त और दोस्ती के अशआर

Webdunia
WDWD
* दोस्तों से इस क़दर सदमे हुए हैं जान पर
दिल से दुश्मन की अदावत का गिला जाता रहा।

* न छेड़ो ज़िक्र मेरे दोस्तों का
दुहाई दोस्ती देने लगेगी ।

* हज़ारों मुश्किलें हैं दोस्तों से दूर रहने में
मगर इक फ़ायदा है पीठ पर ख़ंजर नहीं लगता ।

* न पूछ कैसे गुज़ारी है ज़िन्दगी ऎ दोस्त
बड़ी तवील कहानी है फिर कभी ऎ दोस्त।

* मुझको यारों न करो राहनुमाओं के सुपुर्द
मुझको तुम राहगुज़ारों के हवाले कर दो।

* वफ़ा, इख़लास, रस्मोराह, हमदर्दी, रवादारी
ये जितनी भी हैं ऎ दोस्त अफ़सानों की बातें हैं ।

* ये वफ़ा की सख़्त राहें, ये तुम्हारे पा-ए-नाज़ुक
न लो इनतिक़ाम मुझसे, मेरे साथ-साथ चलके ।

* दोस्ती से मुझे हो गई दुश्मनी
ऎसी की दोस्ती आपने आपने ।

* इससे बढ़कर दोस्त कोई दूसरा होता नहीं
सब जुदा हो जाएँ लेकिन ग़म जुदा होता नहीं ।

* हाथ रखकर मेरे सीने पे जिगर थाम लिया
तूने ऎ दोस्त ये गिरता हुआ घर थाम लिया ।

* सब्र-ए-अय्यूब किया, गिरया-ए-याक़ूब किया
हमने क्या-क्या न तेरे वास्ते मेहबूब किया ।

* हम भी कुछ ख़ुश नहीं वफ़ा करके
तुमने अच्छा किया वफ़ा न की ।

* जग में आकर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा ।

* अगर बख़्शे ज़हे क़िस्मत, न बख़्शे शिकायत क्या
सर-ए-तसलीम ख़म है जो मिज़ाज-ए-यार में आए ।

* वीराँ है मयकदा, ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं
तुम, क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के ।

* दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझसे भी दिलफ़रेब हैं ग़म रोज़गार के ।

WDWD
* कौन क़ातिल बचा है शहर में फ़ैज़
जिससे यारों ने रस्म-ओ-राह न की ।

* कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बेहिसाब आए ।

* आप की जिस में हो मरज़ी वो मुसीबत बेहतर
आपकी जिसमें ख़ुशी हो वो मलाल अच्छा है।

*वो ज़माना भी तुम्हें याद है तुम कहते थे
दोस्त दुनिया में नहीं दाग़ से बेहतर अपना ।

* जो शख़्स मुद्दतों मेरे शैदाइयों में था
आफ़त के वक़्त वो भी तमाशाइयों में था ।

* तबीयत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
तो ऎसे में तेरी यादों की चादर तान लेते हैं ।

* रोज़ आया न करो उसने कहा था राशिद
आज सड़कों पे भटक लूँ वहाँ कल जाऊंगा।

* निगाह-ए-यार का क्या है, हुई हुई न हुई
ये दिल का दर्द है प्यारे, गया गया न गया।

* दिन में जो हँस-हँस के मिलता है अज़ीज़
रात में उठ-उठ के वो रोता है दोस्त ।

* हमारी चाहतें सच हैं मगर हालात का दरिया
मुझे इस पार रखता है तुम्हें उस पार रखता है ।

* बे यार रोज़-ए-ईद शब-ए-ग़म से कम नहीं
जाम-ए-शराब दीदा-ए-पुरनम से कम नहीं ।

* न हुआ पर न हुआ मीर का अंदाज़ नसीब
ज़ौक़ यारों ने बहुत ज़ोर ग़ज़ल में मारा ।

* हम मोहब्बत में भी तोहीद के क़ाइल हैं फ़राज़
एक ही शख़्स को महबूब बनाए रखना ।

* दोस्ती उसकी निभ नहीं सकती
दिल न माने तो आज़मा देखो ।

* बात कम कीजे, ज़हानत को छुपाए रहिए
अजनबी शहर है ये दोस्त बनाए रहिए ।

* दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाए रहिए ।

* दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त बन जाएँ तो शर्मिन्दा न हों ।

* मैं ख़ुदा का नाम लेकर पी रहा हूँ दोस्तो
ज़हर भी इसमें अगर होगा दवा बन जाएगा ।
संकलन- अजीज अंसार ी
Show comments

क्या बच्चे में पंजों पर चलने की आदत का न्यूरोलॉजिकल समस्या से है संबंध, किन बातों पर ध्यान देना है ज़रूरी

टेंशन मिटाने के लिए करिए बॉक्स ब्रीदिंग, तनावमुक्त रहने के लिए ये है प्रभावी तकनीक

क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर का होता है खतरा ? जानिए सच्चाई

इस आटे की रोटी खाकर 50 उम्र में भी फिट हैं शिल्पा शेट्टी, जानें उनकी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल

लंबे समय तक खड़े रहने से होने वाली थकान दूर करती हैं ये 5 आसान एक्सरसाइज

यामी गौतम की दमकती त्वचा का राज हैं ये देसी नुस्खे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में हीटर चलाते समय कभी ना करें ये गलतियां, हो सकता है सेहत के लिए खतरा

सर्दियों में कर रही हैं शादी तो जरूर अपनाएं ये 6 रूटीन, हेल्थ और स्किन दोनों को मिलेंगे फायदे

स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, ये है सर्दियों का बेस्ट हेयर मास्क

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद है ठंड की ये हरी सब्जी, जानें कैसे करें इस्तेमाल