तू न होना दूर

Webdunia
गायत्री शर्मा

WDWD
अँधेरे में लगता है डर
कि खो न दूँ कहीं मैं तुझे।
हो न जाऊँ तुझसे दूर
न कर मुझको इतना मजबूर।
वादा था हर पल साथ निभाएँगे,
कोई एक पलकें झपकाएगा,
तो ख्वाबों में आ जाएँगे।

तेरा हाथ सदा मेरे हाथ में हो,
तू हरदम मेरे साथ हो।
कभी न कह पाई तुझसे,
पर आज करती हूँ हालेदिल बयाँ।
तू ख़ुदा की नैमत है दोस्त,
तू मेरी ज़रूरत है दोस्त।

साथ तेरा पाकर,
कितनी महफ़ूज थी मैं।
इस दुनिया के ज़ालिम लोगों से,
कितनी दूर थी मैं।
आज ये हाथ क्यों छूट गया?
क्या ख़ता की मैंने जो तू रूठ गया?

हमारी दोस्ती के फ़साने,
थे मशहूर गली-मोहल्लों में।
चर्चा जब भी होती दोस्तों की,
हम-तुम आते किस्सों में।
कितने खुश थे हम वहाँ,
कितने महफ़ूज थे हम वहाँ।

आज तू और मैं तो हैं,
पर ये हाथ किसका है?
खुशबू तो तेरी है बदन में,
पर ये अहसास किसका है?
जुदाई का ग़म आज मुझे सताता है,
दोस्त, तू क्यों आँसू बन आँखों से बह जाता है?

कहीं भी हों हम,
जुड़े रहेंगे दिल के तार।
मन की वीणा से हरदम,
सुनाई देगा प्यार का राग।
कभी न करना खुद से दूर,
रखना हरदम दिल के पास।

बन जाना साँस तुम मेरी,
कोई करेगा कैसे दूर?
साथ जिएँगे, साथ मरेंगे,
कर ले कोई कितना मजबूर।
हम तो मरकर भी अमर हो जाएँगे,
हमारी दोस्ती के किस्से हर दोस्त गुनगुनाएँगे।

Show comments

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

DIY फुट स्क्रब : चावल के पाउडर में ये मीठी चीज मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर

फ्रीजर में जमा बर्फ चुटकियों में पिघलाएगा एक चुटकी नमक, बिजली का बिल भी आएगा कम

सर्दियों में साग को लम्बे समय तक हरा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, कई दिनों तक नहीं पड़ेगा पीला

सांता, स्नोफ्लेक और ग्लिटर : जानिए कौन से क्रिसमस नेल आर्ट आइडियाज हैं इस साल ट्रेंड में

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

हड्डियों की मजबूती से लेकर शुगर कंट्रोल तक, जानिए सर्दियों की इस सब्जी के हेल्थ बेनिफिट्स

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

सीरिया में बशर सत्ता के पतन के बाद आतंकवाद बढ़ने का खतरा