क्रिस्टल कपल डोम है खास

फ्रेंडशिप कपल बने आकर्षण का केंद्र

Webdunia
ND

कुछ ही समय बाद फ्रेंडशिप-डे हैं, लेकिन युवा वर्ग अभी से ही अपने प्रिय दोस्तों के लिए कुछ न कुछ उपहार खरीद रहा है, ताकि वह अपनी भावनाओं का इजहार उस उपहार के माध्यम से कर सके। वहीं इस दिन को लेकर गिफ्ट शॉप संचालक भी पूरी तरह से तैयार हैं और प्रतिदिन कुछ न कुछ नया युवाओं को परोसकर उन्हें रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।

वह जानते हैं कि युवा वर्ग में अपने दोस्तों को कुछ नया देने का चाव हमेशा रहता है। इन दिनों गिफ्ट शॉप पर क्रिस्टल कपल डोम युवाओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। फिल्म 'ओम शांति ओम' से प्रसिद्ध हुए ये क्रिस्टल कपल डोम कई आकार व डिजाइन में बाजारों की शोभा बने हुए हैं। इसमें खास बात है कि यह म्युजिकल हैं और इनमें सेल डालने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

इस डोम को आप चार बार घुमाकर कहीं रख दें तो काफी देर तक कर्णप्रिय संगीत के साथ घूमता रहता है। छोटे से लेकर बड़े साइज में उपलब्ध इन डोम की कीमत पचहत्तर रुपए से लेकर सात सौ पचास रुपए तक है। इस डोम के अंदर बने लव कपल, लव हार्ट, लव मैसेज आदि इस डोम को और अधिक आकर्षक बना देते हैं।

फ्रेंडशिप कपल
ND

वैसे तो फ्रेंडशिप-डे पर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बाँधकर अपनी दोस्ती का इजहार किया जाता है, लेकिन समय परिवर्तन के साथ अब ये गिफ्ट देने में भी तब्दील हो गया है। यूँ तो बाजार में कई प्रकार के गिफ्ट मौजूद हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी गिफ्ट हैं, जो बरबस ही आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। ऐसे ही कुछ खास हैं फ्रेंडशिप कपल।

पोरसीलेन मटेरियल के बने ये फ्रेंडशिप कपल छोटे एवं बड़े साइजों में उपलब्ध हैं, साथ ही इसमें गोल्डन, सिल्वर एवं ब्लैक कपल ज्यादा आकर्षित करते हैं। गिफ्ट शॉप पर इनकी कीमत 85 से लेकर 850 रुपए तक है। इन कपल को इस फीनिशिंग से बनाया गया है कि यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

सेक्युलर शब्द भारत में धर्म की अवधारणा से मेल नहीं खाता

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?