फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स लाजवाब

फ्रेंडशिप डे स्पेशल

Webdunia
ND
फ्रेंडशिप डे आते ही मन में खिलती खुशियों की कलियाँ खिलने लगती है। जो दोस्त जान से प्यारा है, दुनिया में सबसे न्यारा ह ै, उसे क्या दें और कितना दें। लगता है उस पर दुनिया ‍की हर खुशी कुर्बान कर दें। बाजार आपकी इसी फीलिंग्स का भरपूर फायदा उठाते हैं। शॉपिंग मॉल्स और गिफ्ट्स गैलेरी रंगबिरंगी सज उठती है। आइए, हम आपकी मदद करते है ं, चलिए मार्केट हमारे साथ :

ND
उसका चेहरा उसकी चीजों पर
जी हाँ, यह देखिए शॉप पर कैसे-कैसे कप रखे हैं। इन्हें ध्यान से देखिए इन पर तस्वीरें सजी हैं। यही आपके फ्रेंड का लाजवाब गिफ्ट हो सकता है। अपने पार्टनर (गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड) या अजीज दोस्त की बचपन की फोटो टी-शर्ट, डायरी कवर, कप व स्टैंड वॉच पर प्रिंट करवाई जा सकती है। यह बहुत ही फैंटास्टिक गिफ्ट है। इसे देखकर उसका चेहरा खिल उठेगा। इन्हें फोटो-स्टूडियो में प्रिंट करवा सकते हैं।

सोने से पहले एक मुस्कान
बेडरूम हम सबका प्रिय स्थल होता है। आप जरूर चाहेंगे कि आपका फ्रेंड हसीन ख्यालों में खोने से पहले एक बार आपको याद करें तो पेश है आपके लिए खूबसूरत पिक्चर्स से सजा, फनी कार्टून्स से खिलखिलाता क्यूट पिलोकेस सेट। इनमें टॉम एंड जैरी, पूह, मिकी माऊस, स्पाइडर मैन और सभी कार्टून कैरेक्टर मिल जाएँगे।

ND
दिल की बात गिफ्ट से
प्यार का इजहार वह भी उससे जिसे सबसे ज्यादा चाहते हैं। असंभव! दोस्तों को आप गालियाँ दे सकते हैं, चिढ़ा सकते हैं। लेकिन उसे कितना प्यार करते हैं यह कहने में जुबान पर ताले पड़ जाते हैं। लेकिन यार, फ्रेंडशिप डे के दिन तो बनती है कि उसे अपने दिल की बात बताए। थोड़ा मुश्किल है ना इसीलिए तो मार्केट में ऐसे फ्रेंडशिप टोकन्स आए हैं जिन पर वह सब लिखा-छपा है जो आप कहना चाहते हैं पर कह नहीं पाते हैं।

स्पा और पार्लर पैकेज
यह गिफ्ट थोड़ा सा महँगा हो सकता है लेकिन व्यस्तताओं के बीच अपने फ्रेंड के साथ समय बिताने का मौका देता है। अगर आप लड़की हैं और सहेली को गिफ्ट देना चाहती हैं तो उसे शहर के बढ़‍िया से पार्लर या स्पा में साथ ले जाएँ कोई आकर्षक सा पैकेज लेकर उसे खूबसूरत बनाएँ। अगर आप लड़के हैं तो भी जिम और मसाज पार्लर में शानदार पैकेज ले सकते हैं। जो एक दिन का भी हो सकता है और महीने भर का भी। आपकी जेब पर यह थोड़ा भारी हो सकता है लेकिन यारी-दोस्ती में पैसा कौन देखता है। है ना?

ND
लव क्रेडिट कार्ड्स
आप अपने फ्रेंड को क्रेडिट कार्ड्स गिफ्ट कर सकते हैं। इनसे आप कोई सामान तो नहीं खरीद सकते, लेकिन उनका प्यार जरूर ले सकते हैं। इन दिनों इनकी खूब डिमांड है और इन पर प्यार से जुड़े खूबसूरत थॉट्स लिखे हुए हैं। इन कार्ड्स में डिनर, आउटिंग व रिसोर्ट पर घूमने जैसे आकर्षक ऑफर हैं। इन्हें आप अपने पार्टनर को गिफ्ट करके अपनी फीलिंग्स भी जता सकते हैं। देखने में ये बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह लगते हैं और वॉलेट में आसानी से आ जाते हैं।

फ्रेंडशिप बुक्स/सीडीज/डीवीडी
अगर आपके फ्रेंड को किताबों, सीडी व गाने सुनने का शौक है, तो उन्हें यह गिफ्ट किए जा सकते हैं। कई बार दोस्त बात-बात में कुछ ऐसा कह जाते हैं जो उनकी ख्वाहिशों से जुड़ा होता है। जैसे, यार, वो सीडी नहीं मिल रही। फलाँ बुक पढ़नी है यार, खरीदने का टाइम ही नहीं मिल रहा। आप उनकी ऐसी बातों पर बारीक नजर रखें और लिख कर रख लें। फिर फ्रेंडशिप डे पर उसे वही गिफ्ट कर चौंका दीजिए।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिवाजी महाराज पर रोचक निबंध

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराते हैं महाराष्ट्र के ये किले, परिवार के साथ जाएं घूमने

आखिर क्यों खूबसूरत बने रहने के लिए जरूरी है कोलाजन, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोलाजन

फाल्गुन माह पर निबंध हिंदी में

इस शख्स ने सिगरेट के कचरे से बना दिए Teddy, क्या आप खरीदना चाहेंगे ये ईको फ्रेंडली खिलौने? जानिए पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड

क्या आप भी हैं भूलने की आदत से परेशान, तो हल्दी खाकर बढाएं अपनी याददाश्त, जानिए सेवन का सही तरीका

डायबिटीज और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए खाएं मेथीदाने की खिचड़ी, नोट कर लें आसान रेसिपी

क्या आप भी बच्चे के गाल पर लाड़ में काटते हैं, जान लीजिए कैसे बन सकता है ये संक्रमण का कारण