यूं तो यह रिश्ता किसी उपहार या औपचारिकता का मोहताज नहीं होता क्योंकि यह एक आपसी समझ का रिश्ता है, जो दुनियादारी के उसूलों से परे हैं परंतु स्मृति स्वरूप व खुशी-खुशी यदि दोस्त हमें कुछ देता है तो वो तोहफा हमारे लिए एक यादगार तोहफा बन जाता है।
यदि आप भी इस दिन अपने दोस्त को सरप्राइज देना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान से उपाय, जिससे आप अपने दोस्त के साथ इस दिन को यादगार बना सकते हैं -