सावन, उत्सव, युवा और फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे

Webdunia
सावन माह हर वर्ग के लिए खास होता है। महिलाओं-पुरुषों से लेकर युवक-युवतियों से जुड़े अनेक त्योहार सावन में ही आते हैं। त्योहारों की रौनक हर किसी को सावनी रंग में रंग देती है। खासकर युवा अगस्त में होने वाले त्योहारों को उत्सुकता और उमंग से मनाते हैं। वे इन पर्वों की न केवल खास तैयारियां करते हैं बल्कि उनका अहम हिस्सा बन उत्साहित भी होते हैं।

WD


युवाओं के लिहाज से देखा जाए तो अगस्त माह उनके लिए खास है। सावन तो उन्हें लुभाता ही है साथ ही मैत्री दिवस उन्हें मैत्री करने को उकसाता है, तभी तो बाजारों से लेकर कॉलेज के गलियारों तक इस दिन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

3 अगस्त- फ्रे ंडश िप डे के लिए युवा अपने दोस्तों के लिए तरह-तरह के गिफ्ट तलाशने में जुटे हुए हैं। युवाओं की मानें तो दोस्ती का यह दिन हर युवा के लिए खास होता है। फ्रेंड‍ के बीच मौज-मस्ती बारह मास होती है लेकिन दोस्तों के बीच आत्मीयता बढ़ाने का यह खास मौका होता है। वजह यही है तभी तो बाजारों और गिफ्ट की शॉप में युवाओं का मजमा सा लगा रहता है।

FILE


युवक-युवतियों में बढ़ते चलन के कारण बाजारों में ग्रीटिंग, गिफ्ट पैक जैसे कई तरह की एसेसरीज भारी तादाद में बिक रही हैं। युवतियां अपने मित्रों के लिए खास आइटम तलाशने रोजाना शॉप पहुंचती हैं। पिछले दो-तीन दिन से कुछ ज्यादा हलचल बढ़ी है। रविवार को आने वाले इस दिन को मानने के लिए यूथ दोस्तों को तोहफा देने के अलावा आउटिंग में जाने की तैयारियों में लगे हैं। कॉलेज गोइंग स्टूडेन्ट्स कुछ इसी तरह का मूड बना रहे हैं। हरियाली के बीच दोस्ती की मजबूत बुनियाद रखी जाएगी।

सावन की खूबसूरत छटा उदास मन को भी रोमांचित कर देती है। प्रकृति की हरी-भरी छटा प्रत्येक आयुवर्ग के लोगों को अठखेलियां करने मजबूर करती है। सावन के अनोखे स्वरूप को देखने लोगों की उत्सुकता देखते ही बनती है। प्राकृतिक स्थलों में कुछ इसी तरह के नजारे रोजाना देखने मिल रहे हैं। खूबसूरत धरती में बिखरी हरियाली की अनुपम छटा के संग मौज-मस्ती करने के लिए बेताब युवा और वयस्क पर्यटन स्थलों का रुख करते नजर आते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

ये 10 फूड्स खाकर बढ़ जाता है आपका स्ट्रेस, भूलकर भी ना करें इन्हें खाने की गलती

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

सभी देखें

नवीनतम

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: जानिए इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें जनसंख्या के प्रति जागरूकता के लिए 25 प्रेरक नारे, कोट्स और अनमोल वचन

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम