Friendship Day 2022 : दोस्तों के लिए मजेदार और फनी शायरी

Webdunia
दोस्ती सिर्फ भावनाओं का ही नहीं, बल्कि मजाक-मस्ती और नोक-झोंक का रिश्ता भी है। जब तक दोस्त की खिंचाई न करो, तो लगता है दोस्ती अधूरी-सी है। रूठना-मनाना, हंसना-गुदगुदाना ही तो है दोस्ती का एक और पहलू। तो खट्टी-मीठी मजाकिया दोस्ती पर शायरी का मजा लीजिए.. .. 
 
1. हर पल दुआ करती हूं,
दिन-ब-दिन हमारी दोस्ती और गहरी हो,
हर रोज शरारतें मैं करूं और बेइज्जती तेरी हो।
 
2. तेरी दोस्ती को कभी नहीं भुलाऊंगा,
हर पल तेरा साथ निभाऊंगा,
अगर मेरी सांसें रुक भी गई तो क्या,
भूत बनकर तुझे डराऊंगा।
 
3. इतना प्यारा है तू,
सबसे न्यारा है तू,
दिलवाला है तू,
मेरा दुलारा है तू,
तेरे लिए तो हाजिर है मेरी जान भी,
डर इस बात का है कि तू मांग न ले कभी। 
 
4. मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में “नागिन डांस” कौन करेगा। 
 
5. न जाने कब कोई अपना रूठ जाए,
न जाने कब कोई अश्क आंखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त,
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएं। 
 
6. चांद भी आज शरमाया है,
देख कर लगता है तुझे,
पागलपन का दौरा
फिर से आया है। 
 
7. सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूं कि तूने मुझे ढूंढ कैसे लिया!!!
 
8. एक बात समझ नहीं आ रही,
ये सड़क ज्यादा पक्की है, या फिर हमारी दोस्ती?
 
9. तेरे लिए गुनाह अनेक कर देंगे,
तेरे लिए किसी पर भी अटैक कर देंगे,
लेकिन अगर साथ छोड़ा तूने हमारा,
तो तेरी हड्डी-पसली एक कर देंगे। 
 
10. हम बहुत अच्छे दोस्त है,
हम एक दूसरे का मज़ाक नहीं उड़ाते, 
लेकिन हम दोनों मिल कर,
दूसरों का बहुत मजाक उड़ाते हैं !!
संकलन : अनुभूति निगम

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सिर्फ नुकसान ही नहीं आपके लिए फायदेमंद भी है तनाव, ऐसे करें स्ट्रेस मैनेज

गर्मी में होती है लो बीपी की समस्या तो आयुर्वेद में जानें सही उपचार

ज़रूरत से ज्यादा कर रहे हैं एक्सरसाइज तो शरीर में दिख सकते हैं ये संकेत, जानें दुष्प्रभाव

अपनी दुनिया से कुछ देर के लिए मुक्‍ति है ग्‍लास बीम्‍स

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

Yoga For Brain Health: चीजें रखकर भूल जाते हैं तो रोज करें ये 5 योगासन

स्मृति आदित्य की किताब 'हथेलियों पर गुलाबी अक्षर' का विमोचन

Guru Hargobind Singh: गुरु हरगोविंद सिंह की पुण्यतिथि, जानें अनसुने तथ्य

baisakhi food items: बैसाखी पर्व विशेष फूड, नोट करें 5 रेसिपी

अपराधियों को नायक बनाने की खतरनाक प्रवृत्ति

अगला लेख