Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं... Friendship Day पर अपने जिगरी दोस्तों को भेजें ये अनमोल शायरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें friendship day status in hindi

WD Feature Desk

, बुधवार, 30 जुलाई 2025 (14:30 IST)
Friendship day shayari in hindi: दोस्ती का रिश्ता, जीवन की सबसे खूबसूरत सौगातों में से एक है, जिसे हम अपने दिल से चुनते हैं। यह केवल सुख-दुख में साथ खड़े रहने का नाम नहीं, बल्कि एक-दूसरे की भावनाओं को समझने, हर कदम पर सहारा बनने और जीवन के हर पल में खुशियों के रंग भरने का नाम है। इस फ्रेंडशिप डे पर, क्यों न कुछ ऐसा खास भेजा जाए जो सीधे आपके दोस्त के दिल को छू जाए? हम आपके लिए लेकर आए हैं दोस्ती पर शायरी का एक अनमोल संग्रह, जो आपकी गहरी और सच्ची यारी को शब्दों में पिरोएगा। ये पंक्तियाँ आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाएंगी और उन्हें यह एहसास दिलाएंगी कि उनकी दोस्ती आपके लिए कितनी अमूल्य है। 
1. दोस्ती में दिल दुखाना हमें नहीं आता,
मन की बात को हमें छुपाना नहीं आता।
आप सोचते होंगे के हम भूल गए आपको,
पर आप जैसे यार दोस्तों को हमें भूलना नहीं आता।।

webdunia
 
2.दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर।
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं,
कभी मुस्कान तो कभी, आंखों का पानी बनकर।।
 
webdunia

 
3. कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी।
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।।
 
webdunia
 
 
4. लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं
लोग सपने देखते हैं, हम हक़ीकत देखते हैं।
लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं।।
 
webdunia

 
5. खामोशी भी इजहार से कम नहीं होती,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती।
ये तो अपना-अपना ढंग है दोस्त.
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
 
webdunia
    
6. खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।।
 
webdunia
 
7. कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता।
दोस्ती में दूरी तो आती रहती हैं,
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता।।
 
webdunia


8. ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना।
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।।
 
webdunia


9. न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता।
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन सा शहर था दिल्ली से पहले देश की राजधानी और क्यों हुआ बदलाव?