Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है इस तरह की फ्रेंड्स थ्योरी, क्या आपके फ्रेंड सर्कल में हैं ये 7 तरह के लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Seven Friend Theory

WD Feature Desk

, मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (18:06 IST)
social media friendship trends: आजकल सोशल मीडिया पर एक नई और दिलचस्प फ्रेंड्स थ्योरी जबरदस्त ट्रेंड में है, जिसे लोग बड़े चाव से पढ़ रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और अपने दोस्तों से रिलेट कर रहे हैं। इस थ्योरी के अनुसार, हर किसी के दोस्ती के दायरे में कुछ खास टाइप के लोग होते हैं, जो हमारी ज़िंदगी में अलग-अलग रोल निभाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब आप इस फ्रेंड्स थ्योरी को पढ़ेंगे, तो यकीनन आपके दिमाग में अपने दोस्तों के नाम खुद-ब-खुद आने लगेंगे।
 
आज की सोशल मीडिया जनरेशन में दोस्ती सिर्फ कॉलेज, ऑफिस या मोहल्ले तक सीमित नहीं रही, बल्कि डिजिटल रिश्तों ने भी दोस्ती को नया विस्तार दिया है। लेकिन चाहे वह रियल लाइफ का फ्रेंड हो या वर्चुअल कनेक्शन, इन सात टाइप्स के दोस्त लगभग हर किसी की लाइफ में मिल ही जाते हैं। चलिए जानते हैं वो सात खास कैटेगरी कौन-कौन सी हैं-
 
1. फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स
अब बात उस दोस्त की जिसे लोग अक्सर सीक्रेट रखते हैं, ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’। ये दोस्ती एक अलग तरह की केमिस्ट्री पर बनी होती है। इसमें शारीरिक आकर्षण होता है, साथ में कनेक्शन भी, लेकिन कमिटमेंट नहीं। आज की मॉडर्न जनरेशन में ये रिश्ते न तो अनसुने हैं और न ही अनदेखे। जरूरी है कि इस रिश्ते में दोनों की सहमति और समझ बनी रहे, वरना ये दोस्ती भी जल्दी टूट सकती है।
 
2. एंटरटेनर या 'जोकर' टाइप दोस्त
हर फ्रेंड सर्किल में एक ऐसा इंसान ज़रूर होता है जो किसी भी माहौल को हंसी में बदल देता है। चाहे कितना भी टेंशन वाला सिचुएशन हो, ये दोस्त अपने जोक्स, एक्टिंग या फनी बातों से सबको हंसाने में माहिर होते हैं। इनकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये खुद चाहे किसी प्रॉब्लम में हों, लेकिन दूसरों का मूड खराब नहीं होने देते।
 
3. सीरियस और प्रैक्टिकल सोच वाला दोस्त
इन दोस्तों की पहचान यह होती है कि जब भी कोई डिसीजन लेना हो या सही सलाह चाहिए हो, सबसे पहले इनकी याद आती है। ये ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन जब बोलते हैं तो बेहद लॉजिकल और प्रैक्टिकल होते हैं। इनका नजरिया जिंदगी के बड़े फैसलों में बहुत काम आता है।
 
4. फैमिली फ्रेंड 
ये वो दोस्त होते हैं जिन्हें आपकी फैमिली तक जानती है। आपकी मां, पापा, बहन, भाई — सब इनके नाम से वाकिफ होते हैं। ये आपके घर में ऐसे फिट हो जाते हैं जैसे वो परिवार के ही सदस्य हों। ऐसे दोस्त भरोसे के प्रतीक होते हैं और उम्र भर साथ निभाते हैं।
 
5. 'ड्रामा किंग/क्वीन' दोस्त
इनके बिना फ्रेंड्स ग्रुप अधूरा लगता है। हर छोटी बात पर ओवररिएक्ट करना, खुद को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाना और हर सिचुएशन में थोड़ी सी फिल्मी स्क्रिप्ट डालना इनकी आदत होती है। कभी-कभी इनसे झुंझलाहट भी होती है, लेकिन यही तो ग्रुप की जान होते हैं।
 
6. साइलेंट ऑब्जर्वर दोस्त
ये दोस्त ज्यादा बोलते नहीं हैं, लेकिन सब कुछ समझते हैं और हर चीज़ पर उनकी नजर होती है। ये लोग ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते, लेकिन जब सही वक्त आता है, तब इनकी बातें बहुत सटीक होती हैं। इनकी साइलेंस में भी गहराई होती है।
 
7. 'हटके' सोच वाला क्रिएटिव दोस्त
इस तरह के दोस्त थोड़ा अलग होते हैं। इनकी सोच, पहनावा, आइडिया और पसंद सब कुछ हटके होता है। ये हमेशा कुछ नया सोचते हैं और आपको भी क्रिएटिव इंस्पिरेशन देते हैं। चाहे वो आर्ट हो, ट्रैवल प्लान हो या इंस्टाग्राम पोस्ट, इनका अंदाज सबसे अलग होता है।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से हर साल अगस्त में मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, क्या है इस खास दिन का इतिहास?