दोस्त के लिए खास, ग्रीटिंग्स में छुपे जज्बात

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Webdunia
जीवन के सारे रिश्तों में से एक महत्वपूर्ण रिश्ता है दोस्ती। कहते हैं अच्छा और सच्चा दोस्त खुदा का दिया अनमोल तोहफा होता है। ऐसे ही खास दोस्त को अपनी भावनाओं का अहसास दिलाने का दिन है फ्रेंडशिप-डे। अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने वाले इस विशेष दिन के लिए युवाओं ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर की प्रमुख से लेकर छोटी-छोटी गिफ्ट्स शॉप पर उपहार, बैंड्स और कार्ड्स सज गए हैं। बड़ी संख्या में युवा अपने दोस्तों के लिए उपहार खरीदते नजर आ रहे हैं।

FILE


चाहे नेट का जमाना आ गया हो या फेसबुक का फैशन बढ़ गया हो, लेकिन कार्ड्स की अपनी ही बात है। फ्रेंडशिप-डे पर कार्ड्स के इतने-इतने रूप बाजार में आ गए हैं कि दोस्त भी कन्फ्यूज है क्या खरीदें-क्या न खरीदें। क्षितिज त्रिपाठी और मनोज गुप्ता अपने खास दोस्तों को कार्ड ही देने वाले हैं। उनका मानना है कि कार्ड में अपने दिल की सारी बातें कह सकते हैं।

मयंक और नेहा ई-कार्ड भेजेंगे अपने दोस्तों को। इसके लिए नेट पर उनकी सर्चिंग शुरू हो गई है और अच्छे कार्ड्स को वह सेव करते जा रहे हैं। कुल मिलाकर हर तरफ फ्रेंडशिप-डे मनाने की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। आखिर, दोस्त की खुशी का सवाल है।

बैंड से होगी गहरी दोस्ती
हिन्दी फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के बाद फ्रेंडशिप बैंड्स बांधने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह आज तक जारी है। प्रतिवर्ष फ्रेंडशिप-डे पर हजारों की संख्या में बैंड्स बेचे और खरीदे जाते हैं। अविनाश सिंह ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि अपनी दोस्ती को और गहरा करने के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स बांधे जाते हैं। आजकल मार्केट में तरह- तरह के बैंड्स मिलते हैं जिनकी कीमत भी बजट में रहती है। जिसका जैसा बजट हो वह वैसा बैंड खरीद ले, एक रुपए से लेकर 50 रुपए तक का। इसके साथ ही कई वैरायटी के बैंड्स बाजार में मिल जाते हैं।

फेसबुक और ट्विटर पर संदेश
वह खुशनसीब होते हैं जिनके दोस्त उनके साथ रहते हैं लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता। कोई जॉब के लिए तो कोई शादी करके विदेशों में बस गया है। ऐसे दोस्तों को याद करने के लिए और उन तक अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए ही आजकल फेसबुक और ट्विटर पर संदेश भेजना पसंद किया जा रहा है। काजल दीक्षित बताती हैं कि इसके साथ ही मेल और मोबाइल मैसेज भी फ्रेंडशिप डे का संदेश भेजने के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसके लिए हम लोग अभी से अच्छे-अच्छे मैसेज तैयार कर रहे हैं और ढूंढ रहे हैं।

बस, भा जाए उपहार
किसी के लिए कुछ खरीदने के लिए कई दिनों पहले से पैसे जो़ड़ना और फिर बड़े प्यार से खरीदकर किसी अपने को देना। इस अहसास को सिर्फ समझा जा सकता है। कुछ ऐसे ही अनमोल अहसासों को सहेजने का प्रयास कर रहीं हैं दीप्ति, सोनम और शशि। इन तीनों ने एक महीने पहले से ही फ्रेंडशिप-डे के लिए पैसे जो़ड़ने शुरू कर दिए थे। अब फ्रेंडशिप-डे पर इन पैसों से ये कुछ उपहार खरीदकर अपने दोस्तों को देने वाली हैं। इनकी कोशिश है कि बस, उपहार दोस्त को भा जाए। हम लोगों के लिए इससे बड़ी कोई खुशी नहीं।

सिर्फ उपहार ही नहीं पैकिंग भी हो खास
आशीष कुमार और अनुराग का मानना है कि आजकल समय बहुत बदल गया है। आप अपनी चीज को कितने अच्छे से प्रजेंट करते हो यह मायने रखता है। ऐसा ही उपहारों के साथ भी हो गया है। भले ही लाख कीमती और अच्छी गिफ्ट हो लेकिन यदि उसकी पैकिंग अच्छी नहीं हुई तो न देने वाले को मजा आता है और न लेने वाले को। इसीलिए हम गिफ्ट तो खरीदेंगे ही साथ ही उसकी पैकिंग भी कुछ अलग हटकर करवाएंगे। जो हमारे दोस्त को हमेशा याद रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सावन में कढ़ी क्यों नहीं खाते? क्या है आयुर्वेदिक कारण? जानिए बेहतर विकल्प

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता आइस बाथ, ट्रेंड के पीछे भागकर ना करें ऐसी गलती

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

सभी देखें

नवीनतम

7 चौंकाने वाले असर जो खाना स्किप करने से आपकी बॉडी पर पड़ते हैं, जानिए क्या कहती है हेल्थ साइंस

मानसून में डेंगू के खतरे से बचने के लिए आज ही अपना लें ये 5 आसान घरेलु उपाय

ऑपरेशन सिंदूर पर शानदार कविता: भारत के स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पंक्तियां

शताब्दी वर्ष में समाज परिवर्तन के लिए सक्रिय संघ

बिहार में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35% आरक्षण, किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन