फ्रेंडशिप-डे पर दें दोस्तों को तोहफा

फ्रेंडशिप-डे : दोस्ती को यादगार बनाने का दिन

Webdunia
फ्रेंडशिप-डे यानी दोस्ती के इहजार और अपनी दोस्ती को यादगार बनाने का दिन।

इस दिन को यंगस्टर्स अपने दोस्तों के साथ पूरा दिन मौज-मस्ती में गुजारेंगे। वहीं कई लेट नाइट पार्टी, तो कुछ स्वीट एंड सिंपल तरीके से अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ लंच या डिनर कर फ्रेंडशिप-डे सेलिब्रेट करेंगे। इसके अलावा पिकनिक स्पॉट्स में फ्रेंडशिप-डे कम वेलेंटाइन-डे के नजारे आम रहेंगे।

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप-डे यानी अगस्त के पहले रविवार को पिकनिक स्पॉट्स हो या फिर पार्क और रेस्टोरेंट दोस्तों से गुलजार रहेंगे। प्रेमी युगलों के लिए भी यह दिन मुंह मांगी मुराद बन कर आएगा।

हाथों में गुलाब लिए हैपी फ्रेंडशिप-डे कहते हुए युवा जोड़ें एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती या यूं कहें कि प्यार का इजहार भी करेंगे।


FILE


जो दोस्त मिल नहीं पाएंगे वे एक-दूसरे को एसएमएस कर फ्रेंडशिप डे की बधाई देंगे। इन सबमें मोबाइल कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं हैं। तकरीबन सभी मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को मैसेज भेज फ्रेंडशिप डे की बधाई देंगे।

इसके अलावा इंटरनेट की सभी प्रमुख साइटों पर फ्रेंडशिप डे से संबंधित ढेरों मैसेज व ग्रीटिंग्स उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करेंगे। साइबर कैफे में भी युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।


फ्रेंडशिप बैंड और ग्रीटिंग कार्ड :-

FILE


दोस्त से दोस्ती जताने का दिन यानी फ्रेंडशिप डे। ऐसे में फ्रेंडशिप बैंड न हो तो दोस्ती का मजा कुछ कम आता है। अलबत्ता युवा अपने दोस्तों को बैंड देना ज्यादा पसंद करेंगे। लिहाजा गिफ्ट स्टोर्स में एक से एक डिजाइनर फ्रेंडशिप बैंड बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं।

छोटे-मोटे दुकानदारों ने दोस्ती के दिन को यादगार बनाने के लिए कई आकर्षक डिजाइनों वाले बैंड उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही ग्रीटिंग्स कार्ड भी अपने जलवे बिखेरने में कम नहीं है। एक से एक सुंदर और आकर्षक ग्रीटिंग्स दुकानों पर उपलब्ध हैं।


महंगा हुआ गुलाब :-
FILE

पीला गुलाब फ्रेंडशिप के लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए इस गुलाब की मांग बाकी दिनों से ज्यादा रहती है।

वैसे तो इसकी कीमत 10 रुपए के आसपास है, मगर फ्रेंडशिप डे पर इसकी कीमत 30 से 50 रुपए तक रहती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोस्ती को जताने वाले पीले गुलाब के साथ-साथ लाल गुलाब की बिक्री भी कुछ ज्यादा ही होने के आसार है।


चॉकलेट्स :-
FILE


जब भी कोई खास मौका होता है, गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट्स देने में भी युवा पीछे नहीं रहते हैं। डेयरी मिल्क, नेस्ले, अमूल के साथ ही कुछ विदेशी चॉकलेट मसलन, टोब्लेरॉन, फिरोसीयस आदि की खूब बिक्री होगी।

युवा अपने दोस्तों को चॉकलेट के साथ कैंडी, कुकीज और फूलों से सजी आकर्षक फ्रेंडशिप बॉस्केट भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।

( समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

ये 10 फूड्स खाकर बढ़ जाता है आपका स्ट्रेस, भूलकर भी ना करें इन्हें खाने की गलती

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

सभी देखें

नवीनतम

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: जानिए इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें जनसंख्या के प्रति जागरूकता के लिए 25 प्रेरक नारे, कोट्स और अनमोल वचन

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम