जो दोस्त मिल नहीं पाएंगे वे एक-दूसरे को एसएमएस कर फ्रेंडशिप डे की बधाई देंगे। इन सबमें मोबाइल कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं हैं। तकरीबन सभी मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को मैसेज भेज फ्रेंडशिप डे की बधाई देंगे।
इसके अलावा इंटरनेट की सभी प्रमुख साइटों पर फ्रेंडशिप डे से संबंधित ढेरों मैसेज व ग्रीटिंग्स उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करेंगे। साइबर कैफे में भी युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।
दोस्त से दोस्ती जताने का दिन यानी फ्रेंडशिप डे। ऐसे में फ्रेंडशिप बैंड न हो तो दोस्ती का मजा कुछ कम आता है। अलबत्ता युवा अपने दोस्तों को बैंड देना ज्यादा पसंद करेंगे। लिहाजा गिफ्ट स्टोर्स में एक से एक डिजाइनर फ्रेंडशिप बैंड बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं।
छोटे-मोटे दुकानदारों ने दोस्ती के दिन को यादगार बनाने के लिए कई आकर्षक डिजाइनों वाले बैंड उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही ग्रीटिंग्स कार्ड भी अपने जलवे बिखेरने में कम नहीं है। एक से एक सुंदर और आकर्षक ग्रीटिंग्स दुकानों पर उपलब्ध हैं।
पीला गुलाब फ्रेंडशिप के लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए इस गुलाब की मांग बाकी दिनों से ज्यादा रहती है।
वैसे तो इसकी कीमत 10 रुपए के आसपास है, मगर फ्रेंडशिप डे पर इसकी कीमत 30 से 50 रुपए तक रहती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोस्ती को जताने वाले पीले गुलाब के साथ-साथ लाल गुलाब की बिक्री भी कुछ ज्यादा ही होने के आसार है।
जब भी कोई खास मौका होता है, गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट्स देने में भी युवा पीछे नहीं रहते हैं। डेयरी मिल्क, नेस्ले, अमूल के साथ ही कुछ विदेशी चॉकलेट मसलन, टोब्लेरॉन, फिरोसीयस आदि की खूब बिक्री होगी।
युवा अपने दोस्तों को चॉकलेट के साथ कैंडी, कुकीज और फूलों से सजी आकर्षक फ्रेंडशिप बॉस्केट भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
( समाप्त)