लांग ड्राइव और रेस की प्लानिंग रोहित धौलपुरिया बताते हैं कि हमारे ग्रुप का फेवरेट काम है बाइक रेसिंग करने का। इसीलिए हम लोग फ्रेंडशिप डे पर लांग ड्राइव पर तो जाने की सोच ही रहे हैं और ये भी प्लानिंग है कि हम रेसिंग करेंगे। इससे बढ़कर मनोरंजन हमारे लिए कुछ और नहीं। अंशुल बताते हैं कि दोस्तों के साथ तो जितना अधिक से अधिक समय बिताया जाए उतना ही अच्छा है। ये सारी यादें जिंदगी भर साथ रहती हैं।
उपहार और कार्ड्स की तैयारी होता य ह है कि संडे को ज्यादातर दुकानें बंद रहती हैं। मयंक गुप्ता ने बताया कि इसीलिए हम लोग अभी से अपने दोस्तों के लिए उपहार और फ्रेंडशिप बेल्ट खरीद रहे हैं। क्योंकि फ्रेंडशिप डे पर कुछ न कुछ उपहार तो देना ही पड़ेगा इस दिन को यादगार बनाने के लिए। राजा पट ेल ने बताया कि हम लोगों ने तो फ्रेंडशिप डे के लिए बुकिंग करा दी है फिल्म देखने के लिए। क्योंकि हमारी प्लानिंग मूवी देखने की है।