पतंगबाजी और पेंचबाजी का उसूल

पतंग से तंग होने का मौसम

Webdunia
- ओम द्विवेदी
ND

अपने देश में हर तरह के मौसम आते हैं। तरह-तरह के मौसम आते रहते हैं इसीलिए यह देश भी है। एक मौसम में कई मौसम घुसपैठिए की तरह जमे रहते हैं। अब जैसे पतंग उड़ाने और पेंच लड़ाने का मौसम। घात लगाए बैठा रहता है और ठंड के साथ कूद पड़ता है मैदान में। बच्चे-जवान दोनों एकसाथ सक्रिय हो जाते हैं। बच्चों की अपनी पतंगे और जवानों की अपनी।

पेंच भी दोनों के अपने-अपने। पतंग कटने पर दुख भी दोनों का अलग-अलग। एक पतंग लूटने के लिए छतों पर लंबी कूद लगाता है तो दूसरा 'पतंग' लुट जाने पर देवदास बना फिरता है। तीन सौ पैंसठ दिनों में से कुछ दिन इसी राष्ट्रीय खेल के नाम रहते हैं। ठीक से पतंग उड़ गई और पेंच लड़ गए तो मन चंगा और कठौती में गंगा।

पतंगबाजी और पेंचबाजी का उसूल भी बिलकुल अलग तरह का है। पतंग ठीक से आसमान में पहुंच गई और दुश्मन से ताल ठोंककर टकरा गई तो ठीक, वरना धागे में फंसकर उंगली तो उंगली गर्दन भी कटने लग जाती है। इस युद्घ के लिए अनुकूल जगह चयन भी जरूरी है। ऐसी जगह बहुत आवश्यक है जहां इस खेल के लायक हवा का रुख हो।

अब देखिए अन्ना ने दिल्ली में पतंग उड़ाई तो आसमान छू गई। पतंगबाजी का ऐसा रंग जमा कि पूरी दिल्ली उत्सव मनाने लगी। माहौल देखकर सरकार ने भी अपनी उड़ाई। दोनों के पेंच भी लड़े। एक तरफ से पूरी भारत सरकार मंझा खींच रही थी तो दूसरी तरफ से बूढे अन्ना। लंबा संघर्ष चला, लेकिन सरकार की पतंग कट गई। सरकारी पतंग की दुर्दशा देखकर मन ही मन अन्ना भी बिदुराए और देश की जनता ने भी मजा लिया।

पतंगबाजी सीजन-३ का आयोजन अन्ना ने दिल्ली की बजाय मुंबई में कर लिया और हश्र देखिए। सोचा मुंबई से ही दिल्ली की पतंग काट देंगे, लेकिन हवा का रुख ऐसा रहा कि पतंग जमीन ही नहीं छोड़ पाई। सरकार की पतंग ठहाके पर ठहाके लगाती रही।

नेताओं ने संसद में 'लोकपाल' की पतंग उड़ाई। सभी दलों के नेताओं की अपनी-अपनी पतंगें थीं। वैसे तो जनता इन्हें पतंग उड़ाने के लिए ही वहां भेजती है और ये पांच साल पतंग ही उड़ाते हैं, लेकिन इस राष्ट्रीय पतंग को उड़ाने का मजा ही कुछ और था। सब इस जुगत में थे कि यह पतंग उड़े भी न और उड़ती हुई दिखाई भी दे।

ND
सबका जोर ऐसी मजबूत पतंग बनाने पर था जो आत्मा की तरह अजर-अमर हो। न फाड़े से फट सके, जिसे न पानी गला सके और न आग जला सके। उसका मंझा तलवार से काटने पर भी न कटे। लोहे की पतंग कभी उड़ती है भला? अतः पतंग तो नहीं उड़ी, उड़ाने वाले जरूर पतंगबाजी की जगह तलवार बाजी करने लगे। 'लोकपाल' की पतंग चिंदी-चिंदी हो गई। एक चिंदी यहां गिरी तो एक चिंदी वहां गिरी।

इसी मौसम में चुनाव आयोग ने चुनावी पतंगबाजी का आयोजन किया है। हमेशा की तरह बड़े-बड़े पतंगबाजों का मजमा लग चुका है। पेंच लड़ाने की प्रतियोगिता शुरू हो गई है। अगड़े-पिछड़े की, जाति-धर्म की, धनबल-बाहुबल की और तरह-तरह के ख्वाबों की आकर्षक पतंगें देखकर जनता भरमा गई है। जिसे सालभर पहले कोई पतंग अच्छी नहीं लगती थी, उसे अब सभी पतंगें थोड़ा-थोड़ा भाने लगी हैं। सबमें कुछ न कुछ गुण नजर आने लगा है।

' बाबू' नामक जिस पतंग को 'बहन' ने कचरा समझकर फेंक दिया था, 'भाई' लोग उसी को उड़ाने में लगे हैं। नई पतंग को लूटने से 'भाई' लोगों के घर में जूतमपैजार की नौबत आ गई है। 'युवराज' तो खैर अपनी पतंग में मगन हैं। कुंवारेपन का जोश है उड़ाए पड़े हैं, जिस दिन कटेगी उस दिन पता चलेगा। जिनका दिल माशा अल्ला जवान है और यहां-वहां उड़ने को बेकरार है, उनके लिए यह मौसम सोने पर सुहागा है। उनकी पतंग बिना कागज और धागे के ही उड़ी पड़ी है।

उड़ाने वाले लैला-मजनू, शिरी-फरहाद की तरह उड़ा रहे हैं और देखने वाले देख रहे हैं। भरे बाजार, बाइक पर, पार्क में, झील किनारे, दफ्तर में, स्कूल-कॉलेज में, बस-कार में जहां भी मौका मिल रहा है पेंच लड़ रहे हैं और कट रहे हैं। मौसम को बसंत बनाने में भिड़े दिलदारों की पतंगबाजी के लिए जमीन भी कम है और आसमान भी।

छंद चिकोटी

एक अंग यह धरा है, गगन दूसरा अंग।
चार दिशा उड़ती फिरे, वह है प्रेम पतंग॥
जनता जिसको रात-दिन, काट-काटकर तंग।
नेता के हाथों वही, उड़ती रही पतंग॥
न्याय हुआ है इस तरह, जैसे कटी पतंग।
दौड़ा जो भी खोजने, होता गया अपंग॥

Show comments

बॉलीवुड हलचल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग

क्या डाकू महाराज के डिजिटल वर्जन से हटाए गए उर्वशी रौटेला के सीन्स? 3 मिनट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी रकम

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

सोहम शाह की क्रेजी का प्रमोशनल सॉन्ग अभिमन्यु हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष