Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Young Age में होते हैं ये 10 सियापे, आप के साथ हुए क्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Young Age में होते हैं ये 10 सियापे, आप के साथ हुए क्या
, मंगलवार, 29 मई 2018 (11:53 IST)
आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप मैसेज पर बॉस की चुगली कर रहे हों और वो मैसेज बॉस को चला जाता है और फिर बस आपके दिमाग में एक ही चीज़ आई हो कि 'हे भगवान या बचा ले या उठा ले'। जब ऐसी कोई घटना घट जाती है तो हंसी तो बहुत आती है, पर आप एकदम से बोल उठते हो 'अरे यार'!

कभी कभी तो सोचकर ही डर लगता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है।  



आइए, जानें कुछ ऐसी ही डरावनी घटनाएं, जिसमें 'गलती से मिस्टेक' हो जाती है :
 
1. स्क्रीनशॉट किसी और को भेजना था किसी और को चला गया।  
2. घरवालों के हाथ बीयर की बोतल लग जाना।   
3. तबियत ख़राब का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी मारना और शॉपिंग मॉल में बॉस से टकरा जाना।  
4. दोस्तों की बातों में आकर Egg वाला केक खा लेना, क्योंकि दोस्तों ने बोला होता है वो Eggless है।  
5. ट्यूशन की फीस पार्टी करने में उड़ा देना और पापा का उस ही दिन ट्यूशन सर से मिलने आ जाना।   
6. चिली पनीर समझकर गलती से चिली चिकन खा लेना। 
7. जिसकी बुराई कर रहे हो वो आपके पीछे ही खड़ा हो।  
8. गर्लफ्रेंड की जगह किसी और को कॉल लग जाना और उसको बोल देना 'हां बेबी, बोलो'। 
9. घर पर कहना कि दोस्त के साथ जा रहे और उसी दोस्त का घर पर आ जाना। 
10. घरवालों ने बोला वो 3 दिन बाद आएंगे, आपने House party का प्लान कर लिया और घरवालों का उसी दिन घर पर आ जाना।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या अर्जुन रामपाल और मेहर के अलग होने की वजह रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन है?