अनोखे लाल के नए-नए आइडिए

अद्भुत हैं अनोखे लाल

Webdunia
- देवेन्द्र उपाध्याय
ND

अद्भुत हैं अपने अनोखे लाल। उनके दिमाग में नित नए-नए आइडिया जन्मते हैं। रास्ते में चलते-चलते मिल गए तो जबर्दस्ती बिठा लिया। कहने लगे कल रात एक विचित्र सपना देखा। मुझसे रहा नहीं गया। सो पूछ बैठा, 'यों ही पहेलियां ही बुझाते रहोगे या कुछ बताओगे भी।' अनोखे बोले, 'चुपचाप सुनना। बीच में टांग अड़ाने की कोशिश नहीं करना।' मैंने कहा, 'अब बता भी दो। बीच में टांग तो क्या जीभ भी नहीं निकालूंगा।'

अनोखे कहने लगे, 'सुनो, लौहपुरुष की कथा सुनो। कल रात सपने में जो देखा वही बयान कर रहा हूँ। यह तो तुम जानते ही हो कि वजीरेआजम की कुर्सी न मिलने का सदमा क्या होता है? सो भाजपा के लौहपुरुष आडवाणी को जब भी वजीरेआजम की कुर्सी की याद आती है, वे रथयात्रा पर निकल पड़ते हैं।

भला हो अण्णा का जिन्होंने बैठे-बिठाए लौहपुरुष को भ्रष्टाचार का मुद्दा दे दिया।' मैं बीच में ही बोल पड़ा, 'असली बात क्या है वह बताओ। तुम तो पूरी कुंडली खोले बैठे हो।' 'कभी-कभी दूसरों की भी सुन लिया करो,' अनोखे ने नाराज होकर कहा। अब अनोखे अपने सपने की गाथा सुनाने लगे, 'हाँ तो सुनो। लौहपुरुष की रथयात्रा कुंभ की नगरी हरिद्वार से शुरू हुई। उस कुंभनगरी से जहाँ महाकुंभ हुए ज्यादा समय नहीं हुआ।

उस महाकुंभ पर नोबेल पुरस्कार की वकालत करते-करते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी ठीक गणेश प्रतिमा विसर्जन के दिन विसर्जित करने के लिए मजबूर हो गए। जिस कैग की रिपोर्टों को लेकर भाजपा नेताओं को इस समूची व्यवस्था में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और नहीं दिखाई दे रहा है पर महाकुंभ में हुए भ्रष्टाचार के बारे में कैग की रिपोर्ट को ही किनारे कर गए।

पहली डुबकी में ही कैग रिपोर्ट की एक प्रति गंगा में प्रवाहित कर दी। उसके बाद झांकियां सजनी शुरू हो गईं। पहली झांकी में सजे थे लौहपुरुष। उसके पीछे की झांकी में बैठे थे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण। उसके पीछे झांकियों की लाइन लगी थी।

एक में बैठे थे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, उसके पीछे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. निशंक, एक और झांकी में विराजमान थे दिलीप सिंह जूदेव, तो एक झांकी में रिश्वतकांड में संसद से निकाले गए अभूतपूर्व पार्टी सांसद शोभायमान थे और उसके पीछे-पीछे कर्नाटक की सत्ता को अपने इशारे पर फिरकनी की तरह चलाने वाले रेड्डी बंधु सबसे अलग ही दिखाई दे रहे थे।' 'आगे क्या हुआ,'

मैंने पूछा। अनोखे ने नाराजगी से कहा, 'अब चुप भी करो। थोड़ा बर्दाश्त करना सीखो।' कुछ देर तक झांकियां चलती रहीं। लौहपुरुष की यह रथयात्रा उत्तराखंड से चलकर आखिर कर्नाटक की सीमा में पहुँच गई। तभी जाने कहाँ से एक चूहा आकर मेरी नाक पर चढ़ गया। नींद खुल गई। सपना टूट गया। जो सपने में देखा बयान कर दिया।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग

क्या डाकू महाराज के डिजिटल वर्जन से हटाए गए उर्वशी रौटेला के सीन्स? 3 मिनट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी रकम

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

सोहम शाह की क्रेजी का प्रमोशनल सॉन्ग अभिमन्यु हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष