काला धन और भ्रष्टाचार का तालमेल

- सत सोनी

Webdunia
ND

बात हो रही थी काले धन और भ्रष्टाचार की। वह बोले, 'इस देश में कौन-सा ऐसा बिजनेस है जो नंबर दो के पैसे के बिना चलता हो। दरअसल, आज नंबर दो नंबर-वन बन चुका है। ईमानदारी से बिजनेस करोगे तो आपकी ज्यादातर आमदनी टेक्स में चली जाएगी और हो सकता है, एक दिन कारोबार बंद करना पड़े।'

मैंने कहा, 'लेकिन काले धन वाला एक न एक दिन पकड़ा जाता है। खबरें आती हैं कि फलाने के घर से बोरियों, कनस्तरों और तकियों में भरा धन मिला।'

वह बोले, 'वे निहायत बेवकूफ किस्म के लोग रहे होंगे। अक्ल से काम लेते तो बाल भी बांका नहीं होता। पैसे का दिखावा कभी नहीं करना चाहिए। मुझे ही देखिए कारखानेदार और एक्सपोर्टर हूं। लाखों रुपए का लेन-देन है। फिर भी तीन कमरों के मकान में रहता हूं।'

मैंने पूछा, 'क्या इनकम टैक्स वालों ने कभी आपको घेरा नहीं?' बोले, 'कभी नहीं, बल्कि मैंने ही दो-एक बार उन्हें लपेटा है। मैं एक-एक पैसे का हिसाब रखता हूं। सभी टैक्स देता हूं। इसके बाद भी उन्हीं के बनाए कानूनों का सहारा लेकर कुछ करोड़ बचा लेता हूं।'

ND
मैंने जानना चाहा, 'आप ब्लैक मनी का क्या करते हैं?' लोमड़ी जैसी हंसी के साथ उन्होंने कहा, 'आचार डालता हूं। अरे भाई, वही करता हूं जो मेरे जैसे बिजनेसमैन को करना चाहिए।'

अब मेरा सवाल था, 'क्या आप भी स्विट्जरलैंड गए हैं?' जवाब मिला, 'दो बार जा चुका हूं। मगर मेरा पैसा वहां के किसी बैंक में नहीं है।'

मैंने कहा, 'यह मांग दिन-ब-दिन जोर पकड़ती जा रही है कि विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों का धन वापस लाया जाए..।' बोले, 'मैं पूरी तरह इस मांग का समर्थन करता हूं। टीवी वालों ने इस बारे में मेरा इंटरव्यू भी लिया था।'

मैंने याद दिलाया, 'अभी-अभी आपने कहा कि काले धन के बिना कारोबार किया ही नहीं जा सकता।' कहने लगे, 'भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में हाथ बंटाने में कौन-सा काला धन लगता है। अण्णा हजारे के अनशन के दौरान कई मशहूर हस्तियों ने जंतर-मंतर पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। इनमें ऐसे लोग भी थे जिनके पास करोड़ों रुपए की ब्लैक मनी है। अब तुम पूछोगे कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन की जांच हुई तो कई लोग फसेंगे।'

वह कहते चले गए, 'दुनिया में 200 देश हैं और लाखों बैंक। सरकार कहां-कहां जाएगी पूछताछ करने? और फिर इन आंदोलनकारियों ने विदेशी बैंकों में धन जमा करनेवालों का भला ही किया है। क्या आप समझते हैं कि इतना शोर मचने के बाद उन बैंकों में भारतीयों का काला धन अभी तक पड़ा होगा? अब तो 'सांप निकल गया, लकीर पीटा कर' जैसी स्थिति बन रही है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग

क्या डाकू महाराज के डिजिटल वर्जन से हटाए गए उर्वशी रौटेला के सीन्स? 3 मिनट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी रकम

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

सोहम शाह की क्रेजी का प्रमोशनल सॉन्ग अभिमन्यु हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष