कैसे मिले विधेयक को मजबूती?

भ्रष्टाचार पर काबू करेगी विधेयक की मजबूती

Webdunia
- अतुल कनक
ND

सरकार कह रही है कि वह एक मजबूत विधेयक लाना चाहती है। विधेयक की मांग करने वाले भी चाहते हैं कि विधेयक बहुत मजबूत हो-लेकिन दोनों इस बात पर एकमत नहीं हो पा रहे हैं कि विधेयक में मजबूती लाई कैसे जाए। ऐसा हमारे जीवन में अक्सर होता है, हम तय ही नहीं कर पाते कि अपनी जरूरतों को मजबूती कैसे प्रदान करें?

किसी तरह किश्तों का जुगाड़ करके कार खरीदते हैं तो पेट्रोल महंगा हो जाता है और महंगाई भत्ते में वृद्धि के आश्वासन पर बिटिया को महंगे स्कूल में दाखिला दिलाते हैं तो स्कूल वाले ट्यूशन फीस से लेकर स्कूल बस की फीस तक न जाने किस-किस किस्म की चौथ वसूली पर आमादा हो जाते हैं। लाख कोशिशों के बावजूद सपनों के फर्नीचर में मजबूती को जोड़ लग ही नहीं पाता है।

अब देखिए, सब चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत विधेयक आए। हम सबने मान लिया है कि बिना मजबूती के भ्रष्टाचार के खिलाफ बातें करना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है। भ्रष्टाचार की भैंस को काबू करने के लिए एक मजबूत विधेयक की लाठी आवश्यक है।

ND
भैंस उसी की होती है, जिसके पास लाठी होती है। लेकिन केवल लाठी होना महत्वपूर्ण नहीं है, लाठी का मजबूत होना भी महत्वपूर्ण है। लोगों को तो काला अक्षर भी भैंस बराबर दिखाई देता है। लेकिन भ्रष्टाचार के जंगल में केवल भैंसें ही नहीं भ्रमण करतीं, कई दूसरे मरखने जानवर भी विचरते हैं। इसलिए लाठी की मजबूती बहुत आवश्यक है। सरकार विधेयक को मजबूती प्रदान करना चाहती है। विपक्षी भी कमजोर विधेयक के पक्ष में नहीं है। उन्हें भी एक मजबूत विधेयक चाहिए। अब सवाल यह है कि विधेयक को मजबूती मिले कैसे?

एक मजबूत किस्म के लोकतंत्र में एक मजबूत प्रकृति के भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक मजबूत स्वभाव वाले विधेयक को लाने की मजबूत तैयारियां चल रही हैं। हम सब भी चाहते हैं यह विधेयक इतना मजबूत हो कि दुनिया इसे देखते ही कहे- यह लोकतंत्र का विधेयक है। इतनी आसानी से नहीं टूटेगा।

इसीलिए चाहे इसके तलवे पर अतिरिक्त सिलाई करवानी पड़े, जनता के माथे महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालकर भी इसे तेल पिलाना पड़े या समूचे लोकतंत्र को कसरत करने के लिए किसी अखाड़े में भेजना पड़े-लेकिन प्लीज, इस विधेयक को मजबूत बनाओ। हमारी उम्मीदें इसकी मजबूती के भरोसे ही टिकी हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग

क्या डाकू महाराज के डिजिटल वर्जन से हटाए गए उर्वशी रौटेला के सीन्स? 3 मिनट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी रकम

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

सोहम शाह की क्रेजी का प्रमोशनल सॉन्ग अभिमन्यु हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष