क्रिकेट टीम का प्रायश्चित अभियान

- पिलकेंद्र अरोरा

Webdunia
ND

यह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायश्चित पर्व है। हम क्षमायाचना के मूड में हैं। बहुत हो चुका जय-विजय का जश्न! बहुत हो चुकी हमारी दादागिरी। पहले वनडे, फिर टी-20 और फिर टेस्ट क्रिकेट में। बस अब और नहीं! हम अपने इस व्यवहार के लिए वाकई शर्मिंदा हैं।

अभी-अभी हमने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में 4-0 से पराजित होकर पहला प्रायश्चित किया है। प्रयास करेंगे कि इसी बार वनडे सीरीज में भी प्रायश्चित कर लें। पिछले कुछ वर्षों में हमने कई टीमों को पराजित कर अपमानित किया है। हमें उन सभी से क्षमायाचना करनी है। आखिर कब तक हम क्रिकेट में सिरमौर रहकर खेल भावना का इस तरह अपमान करते रहेंगे?

हमारे सिवा दुनिया में और भी देश हैं, जहां क्रिकेट खेला जाता है। उनकी भी टीम है, खिलाड़ी हैं। उनको भी आखिर जीतने का अधिकार मिलना चाहिए। उनका भी करियर है, परिवार है। उनके परिवार आखिर कब गर्व करेंगे।

कई देशों के खेल प्रेमी हमारी ओर आशा भरी टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कब हमारी विजय-भूख खत्म हो और कब हम पराजित होकर अपने बड़प्पन का परिचय दें ताकि वे भी जान सकें कि विजय क्या होती है?

लगातार जीत के नशे में हम भूल ही गए थे कि हम मनुष्य पहले हैं और खिलाड़ी बाद में। और मनुष्यता का तकाजा यह है कि हम किसी दूसरे मनुष्य की भावनाओं को आहत नहीं करें। फिर यदि वह मनुष्य दूसरे देश का हो तो यह अंतरराष्ट्रीय प्रेम और सद्भाव के विरुद्ध है। इस बार इंग्लैंड में हमारे सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के मर्म को समझा और प्रायश्चित किया। केवल राहुल द्रविड़ यहां भी दीवार बन कर खड़े रहे। द्रविड़ के व्यवहार से पूरी टीम दुखी और निराश है।

ND
हम जानते हैं कि दूसरे देश भी अपने खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए बेताब हैं। हम चाहते हैं उन्हें भी सम्मान प्राप्त हो। हम चाहते हैं कि जिस-जिस देश की टीम को हमने पराजित किया है, अब उनसे पराजित होकर प्रायश्चित करें। हम प्रायश्चित के मूड में हैं।

सिकंदर भी विश्व-विजेता बनने यूनान से निकला था पर भारत में पौरस के प्रभाव से उसका हृदय परिवर्तन हुआ और वह बैरंग वापस चला गया। हम भी भारत से विश्व-विजेता का खिताब कायम रखने के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे।

हमारा भी हृदय परिवर्तन हुआ और हम खिताब उन्हें दे आए। सिकंदर ने वसीयत में लिखा था कि उसकी शवयात्रा में उसके हाथ ताबूत के बाहर रखे जाएं ताकि लोग जान लें कि विश्व-विजेता दुनिया से खाली हाथ जा रहा है। हम भी जानते हैं कि उस समय हमारे हाथ में भी न कोई कप होगा, न ट्रॉफी! इसलिए अब हमने प्रायश्चित अभियान शुरू किया है। ईश्वर हमारा अभियान सफल करें।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग

क्या डाकू महाराज के डिजिटल वर्जन से हटाए गए उर्वशी रौटेला के सीन्स? 3 मिनट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी रकम

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

सोहम शाह की क्रेजी का प्रमोशनल सॉन्ग अभिमन्यु हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष