बोलो - 'भ्रष्टाचार भगवान' की जय

जब भ्रष्टाचार बनेगा भगवान!

Webdunia
- अतुल कनक
ND

भ्रष्टाचार का प्रभामंडल इसी तरह बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब लोग भ्रष्टाचार को भगवान मानने लगेंगे। सच बात तो यह है कि कई लोग अभी भी भ्रष्टाचार को भगवान की तरह पूजते हैं लेकिन सबके सामने स्वीकार करने से हिचकिचाते हैं। आपने देखा होगा कि विवाहेत्तर प्रेम के शुरुआती दिनों में हर नेता या फिल्मी हीरो अपने प्रेम के चर्चे को यह कहकर अफवाह बताता है कि वह मीडिया द्वारा उसकी लोकप्रियता को भुनाने का प्रयास है।

भ्रष्टाचार के मामले में भी कुछ कुछ ऐसा ही है। आदमी जब तक घोर भ्रष्ट नहीं हो जाता, तक तब भ्रष्टाचार के नाम पर नाक-भौं सिकोड़ता है। जब भ्रष्टाचार का रंग पूरी तरह चढ़ जाता है, तब वह ईमानदार लोगों को देखकर नाक-भौं सिकोड़ने लगता है। भ्रष्टाचार और प्रेम छिपाए नहीं छुपते लेकिन लोग इन्हें तब तक स्वीकार नहीं करते, जब तक रंगेहाथों नहीं पकड़ लिए जाएं।

करने वाले करते रहें भ्रष्टाचार का विरोध लेकिन जो भ्रष्टाचार अपने अस्तित्व में आने के बाद अपने भक्तों को सुख और संपत्ति देता हो, उसे वे लोग बुरा कैसे मान सकते हैं जिनकी पीढ़ियों का उद्धार हो गया हो। जमाने का क्या है, उसे तो सबको बुरा कहने की आदत है। इतिहास उठाकर देख लो, लोगों ने जिसे भला-बुरा कहा है, बाद में उसी का मंदिर बनाकर पूजा है।

अभी लोग भले ही भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हों लेकिन विरोध करने से भ्रष्टाचार की सेहत पर क्या फर्क पड़ता है? यह जमाना तो प्रचार का है। जिस दौर में नायिकाएँ सुर्खियों में रहने के लिए जान-बूझकर ऐसी हरकतें करती हों कि उनका विरोध किया जाए, उस दौर में भ्रष्टाचार का ग्लैमर कौन-सा किसी कमसिन नायिका से कम है।

ND
भ्रष्टाचार जब प्रकट होता है तो अच्छे-अच्छों के जलवे सिमट जाते हैं। भ्रष्टता यदि निकृष्टता से मिल जाए तो समझिए सोने में सुहागा है। ज्यादातर देखने में यही आता है कि जो आदमी भ्रष्ट होता है, वह निकृष्ट भी होता है। निकृष्टता के बिना भ्रष्टता या भ्रष्टता के बिना निकृष्टता की कल्पना करना वैसा ही है जैसा हिन्दी फिल्मों के किसी आइटम नंबर को देखते हुए यह कल्पना की जाए कि आइटम डांसर नाचते हुए भगवान की आरती गाएगी।

प्रेम में भ्रष्ट आचरण और भ्रष्ट आचरण से प्रेम हमारे दौर की दो खास उपलब्धियां हो गई हैं। आप कल्पना कीजिए उस दिन की जब देश में भ्रष्टाचार के भक्तों की तादाद बढ़ जाएगी और भ्रष्टाचार के मंदिर गली-गली में बनने लगेंगे। सुबह-शाम भ्रष्टाचार का पूजन होगा। लोग जागरण करेंगे भ्रष्टाचार को जगाने के लिए।

भ्रष्टाचार के मंदिरों में मन्नतें मांगी जाएंगी कि अफसर यदि दस फीसद कमीशन की बजाय पांच फीसद कमीशन पर ठेका देने के लिए तैयार हो गया तो भ्रष्टाचार बाबा, दो फीसद का चढ़ावा तेरे मंदिर में चढ़ाऊंगा। इसीलिए मुझे इंतजार है उस दिन का, जब देश में भ्रष्टाचार के मंदिर बनने लगेंगे और लोग उत्साह से नारे लगाएंगे- बोल भ्रष्टाचार बाबा की जय, भ्रष्टाचार बाबा की जय।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग

क्या डाकू महाराज के डिजिटल वर्जन से हटाए गए उर्वशी रौटेला के सीन्स? 3 मिनट के रोल के लिए एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी रकम

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

सोहम शाह की क्रेजी का प्रमोशनल सॉन्ग अभिमन्यु हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष