Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G-20 Summit : समिट के दौरान विशेष काउंटर से 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की बिक्री करेगी Delhi Metro

हमें फॉलो करें Delhi Metro
नई दिल्ली , रविवार, 3 सितम्बर 2023 (17:26 IST)
Delhi Metro Tourist Smart Card : राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 4 से 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर विशेष काउंटर के जरिए 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की बिक्री करेगी।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की दो श्रेणी होंगी जिनमें पहले की वैधता एक दिन के लिए होगी जबकि दूसरे की वैधता तीन दिन होगी और इसके जरिए यात्री ‘असीमित बार’ मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।
 
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की नियमित तौर पर बिक्री की जाती है लेकिन जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए गए हैं जहां सोमवार से लेकर अगले 10 दिन तक इनकी बिक्री होगी।
 
जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में नौ सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित काउंटर उन जी-20 प्रतिनिधियों और विदेशी मेहमानों को सुविधा प्रदान करेंगे जिनकी रुचि दिल्ली आने के बाद संभवत: यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने में होगी।
 
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि एक दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 200 रुपए होगी जबकि तीन दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 500 रुपए होगी जिसमें 50 रुपए की सुरक्षा राशि भी शामिल है।
 
डीएमआरसी के मुताबिक, जिन 36 स्टेशनों पर इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aditya L-1 मिशन में जुटे वैज्ञानिकों ने कई दिनों तक नहीं लगाया था परफ्यूम, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह