Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G-20 Summit: पीएम मोदी बोले, जैव विविधता संरक्षण व सुरक्षा पर कार्रवाई में भारत आगे

हमें फॉलो करें G-20 Summit: पीएम मोदी बोले, जैव विविधता संरक्षण व सुरक्षा पर कार्रवाई में भारत आगे
चेन्नई , शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (12:30 IST)
Narendra Modi video conference: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को चेन्नई में कहा कि जैव विविधता के संरक्षण (Biodiversity Conservation), सुरक्षा, बहाली एवं उनके संवर्द्धन पर कार्रवाई करने में भारत लगातार आगे रहा है और अपने अद्यतन लक्ष्यों के माध्यम से देश ने और भी ऊंचे मानक तय किए हैं।
 
जी-20 पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता पर यहां आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह कहते हुए गर्व होता है कि भारत ने अपने महत्वाकांक्षी 'राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान' के माध्यम से इस दिशा में नेतृत्व किया है।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने 2030 के लक्ष्य से 9 साल पहले ही गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से अपनी स्थापित विद्युत क्षमता हासिल कर ली है। हमने अपने अद्यतन लक्ष्यों के माध्यम से और भी ऊंचे मानक तय किए हैं। आज स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 5 देशों में से एक है।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने बाघों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कहा कि 'प्रोजेक्ट टाइगर' से मिली सीख के आधार पर हाल में धरती पर बाघों की 7 प्रजातियों के संरक्षण के लिए देश ने 'इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस' नामक पहल शुरू की है। 'बाघ परियोजना' के नतीजतन आज दुनिया में बाघों की कुल आबादी में से 70 प्रतिशत बाघ भारत में पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत 'प्रोजेक्ट लॉयन' और 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' पर भी काम कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में महिला का यौन उत्पीड़न, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार