Sharing my remarks at the closing ceremony of the G20 Summit. https://t.co/WKYINiXe3U
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023 >रूस-यूक्रेन वॉर पर आम सहमति : जी 20 समिट का यह काफी अहम मुद्दा था। पूरी दुनिया की नजर इस पर टिकी हुई थी और यह भी देखना चाहती थी कि इस पर भारत का रुख और बाकी सदस्यों का कैसा रुख रहता है। इसका एक कारण यह भी दुनिया इस इश्यू पर दो भागों में बंटी हुई है। रूस और चीन जहां यूक्रेन पर चर्चा से बचना चाहते थे, वहीं पश्चिमी देश रूस की निंदा कर रहे हैं। ऐसे में इस इश्यू को घोषणा पत्र में शामिल करना और रूस का नाम ना लेते सभी बातों का रखना और सदस्यों देशों की आम सहमति बनाना बड़ी बात थी। इस मुद्दे पर आम सहमति नहीं बनती तो भारत की मेजबानी में हुए जी20 समिट को पूरी तरह से फेल माना जाता। रूस का नाम लेते पूरे युद्ध को देखना, उस पर बात करना भारत की कूटनीतिक प्रतिष्ठा के लिए फायदेमंद साबित होगा।