Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G20 : 'रक्षा सहयोग को भारत-फ्रांस करेंगे और विकसित', बोले PM मोदी- राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हुई सार्थक बैठक

हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi President Emmanuel Macron
नई दिल्ली , रविवार, 10 सितम्बर 2023 (19:33 IST)
G-20  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्लेटफार्म के डिजाइन, विकास और निर्माण में साझेदारी के जरिए भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। मोदी और मैक्रों ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन से अलग दोनों ने बातचीत की।
 
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्लेटफार्म के डिजाइन, विकास और निर्माण में साझेदारी के जरिये रक्षा सहयोग को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तीसरे देशों सहित भारत में उत्पादन को बढ़ाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इसमें कहा गया है कि इस संदर्भ में, उन्होंने रक्षा संबंधी औद्योगिक रूपरेखा को शीघ्र अंतिम रूप देने का भी आह्वान किया।
 
संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत और फ्रांस ने जी20 में अफ्रीकी संघ (एयू) की सदस्यता का स्वागत किया और अफ्रीका की प्रगति, समृद्धि और विकास के लिए एयू के साथ काम करने का संकल्प लिया।
मोदी और मैक्रों ने क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-फ्रांस सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
 
इसमें कहा गया है कि उन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ यानी ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ का संदेश लेकर वैश्विक भलाई के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।
 
संयुक्त बयान में कहा गया है कि डिजिटल, विज्ञान, तकनीकी नवाचार, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य और पर्यावरण सहयोग जैसे क्षेत्रों पर जोर देते हुए दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ‘इंडो-फ्रेंच कैंपस’ के मॉडल पर इन क्षेत्रों में संस्थागत संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया। भाषा   Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G20 Summit : ऋषि सुनक ने चीन के सामने ब्रिटेन में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया