साथ ही फ्रंड में वीजीए कैमरा। इस फैबलेट में 2000 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी हुई है। इस फैबलेट को मात्र 6590 में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 32 जीबी की रैम वाला यह फैबलेट 512 एमबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कार्बन ए 25 ड्यूल सिम फैबले जीएसएम और सिम दोनों को सपोर्ट करता है। यह एंड्राइड 4.0 (आइसक्रीम सैंडविच) पर रन करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2जी, वाईफाई और ब्लूटूथ 3.0।
( photo courtes y : karbonn mobiles)