2.5 पाउंड के वजन वाले इस लैपटॉप का स्लीम लुक यूजर्स को लुभाएगा। इसमें सैमसंग का एआरएम कार्टेक्स ए 15 प्रोसेसर है। 2 जीबी रैम, 16 जीबी फ्लैश स्टोरेज इसमें इसमें बहुत सारा स्पेस प्रदान करता है।
सैमसंग क्रोमबुक में 100 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज है। कंपनी के अनुसार इसका बैटरी बैकअप साढ़े छ: घंटे का है। इसमें ड्यूल वाईफाई लगाया गया है। इससे आपको इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिवटी मिलेगी।
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 3.0, एचडीएमआई पोर्ट, वीजीए कैमरा और बिल्ट इन डुअलबैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन की सुविधा है। यह क्रोमबुक 10 सेकंड से भी कम समय में बूट हो जाता है। गूगल ने इस लैपटॉप की कीमत 13 हजार 300 रुपए रखी है।
( चित्र सौजन्य गूगल डॉट कॉम)