गेम रि‍व्‍यू : ब्‍लैक ऑप्‍स

Webdunia

ब्‍लैक ऑप्‍स, कॉल ऑफ ड्यूटी सीरीज के पि‍छले सारे गेम्‍स की तुलना में काफी बेहतर है और रि‍कॉर्ड तोड़ सफलता हासि‍ल करने की ओर अग्रसर है। रि‍लीज के बाद से ही इसकी लोकप्रि‍यता बढ़ती जा रही है। ब्‍लैक ऑप्‍स गेमिंग की दुनि‍या में अब तक के सफलतम गेम्स की सूची में आने के करीब है। इसे लगभग सभी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर खेला जा सकता है। हालाँकि‍ कंप्‍यूटर गेमर्स के लि‍ए इसके कुछ बग्‍स दि‍क्‍कत दे सकते हैं ।


ND

गेम की अच्‍छी बात यह है कि‍ इसमें हर मि‍शन के लि‍ए एक ही कैरेक्‍टर है। बहुत सारे खि‍लाडि‍यों वाला कंन्‍फ्यूजन फेक्‍टर इस गेम नहीं है। गेम में प्रेतों के रूप में खेलना काफी रोमांचक है। इसमें खि‍लाड़ी टेरेरि‍स्‍ट और सैनि‍क दोनों के रूप में भाग ले सकता है ।

फ्लैश बैक : कॉल ऑफ ड्यूटी सीरीज का ब्‍लैक ऑप्‍स एक फर्स्‍ट पर्सन शूटर गेम है। इसमें आप एक युद्धबंदी हैं जि‍ससे ब्‍लैक ऑप्‍स मि‍शन के बारे में जानकारी पूछी जा रही है जि‍समें आपने शीत युद्ध के दि‍नों में भाग लि‍या था। गेम की शुरूआत में आप खि‍लाड़ी के रूप में ब्‍लैक ऑप्‍स मि‍शन से जुड़ी अपनी यादों के फ्लैश बैक में चले जाते हैं।

खि‍लाड़ी की भूमि‍का : खि‍लाड़ी इसमें पैदल सैनि‍क के रोल में होता है जो कई प्रकार की तोपों और बंदूकों का उपयोग कर सकता है। खि‍लाड़ी एक बार में दो हथि‍यारों का उपयोग कर सकता है, वो ग्रेनेड और अन्‍य वि‍स्‍फोटकों से हमला कर सकता है। खि‍लाड़ी अन्‍य उपकरणों को भी हथि‍यारों के रूप में उपयोग कर सकता है। लेकि‍न अगर खि‍लाड़ी दुश्मन के बहुत करीब आ जाता है तो वो एक ही वार में मारा भी जा सकता है।

खड़े रहना, दुबकना और झुकना, ऑब्‍जेक्‍ट की इन तीन मुद्राओं से मूवमेंट, एक्‍यूरेसी और गोपनीयता की दर प्रभावि‍त होती है। खि‍लाड़ी खड़े रहने की अवस्‍था से झुकने की अवस्‍था में जा सकता है। खि‍लाड़ी चाहे तो वो एक पल में अपनी गति‍ में तेजी ला सकता है लेकि‍न इससे वो जल्‍दी थक जाएगा।

PR
सि‍ग्‍नल : जैसे ही खि‍लाड़ी की हालत खराब होती है स्‍क्रीन लाल होने लगती है और थोड़ी देर बाद गायब होने लगती है। जब खि‍लाड़ी पर ग्रेनेड से ब्‍लास्‍ट होने वाला होता है तो ग्रेनेड की दि‍शा में एक मार्कर दि‍खता है। जो खि‍लाड़ी की बचने या उससे वापस वार करने में मदद करता है।

मि‍शन : ज्‍यादा से ज्‍यादा दुश्मनों को मार गि‍राना।

वि‍वाद : रि‍लीज होते ही ब्‍लैक ऑप्‍स वि‍वादों में आ गया है। क्‍यूबा ने ब्‍लैक ऑप्‍स के रि‍लीज की निंदा की है क्‍योंकि‍ इसमें क्‍यूबा के प्रमुख नेता फि‍देल कास्‍त्रो की हत्‍या को दि‍खाया गया है। क्‍यूबा की एक वेबसाइट ने लि‍खा है कि‍ इससे अमेरि‍का के बच्‍चे मनोरोगी बन सकते हैं। साथ ही यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि‍ गेम में उस अस्‍त्र प्रणाली का उपयोग कि‍या बताया गया है जो शीत युद्ध के समय में गलत ठहराई गई थी।

PR
ब्‍लैक ऑप्‍स एक नजर में

डवलपर - ट्रि‍यार्च एन स्‍पेस

पब्‍लि‍शर - एक्‍टि‍वि‍जन स्‍क्वायर एनि‍क्‍स (जापान)

डि‍जाइनर - मार्क लामि‍आ (स्‍टूडि‍यो हेड), डेवि‍ड वोंडेरहार (मल्‍टीप्‍लेयर डि‍जाइन डायरेक्‍टर)

राइटर - डेवि‍ड एस गोयर

कंपोजर - सीआन मूरे

सीरी ज - कॉल ऑफ ड्यूटी

प्‍लेटफॉर्म : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, प्‍लेस्‍टेशन 3, एक्‍स बॉक्‍स 360, वाई, नाइटेंडो

प्रकार : फर्स्‍ट पर्सन शूटर

मोड : सिंगल प्‍लेयर, मल्‍टी प्‍लेयर, को ऑपरेटि‍व

मीडि‍या : ब्‍लू रे डि‍स्‍क, डीवीडी, नाइटेंडो ऑप्‍टि‍कल डि‍स्‍क, स्‍टीम

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ जैसी अभेद्य सुरक्षा में कावड़ यात्रा, 7 जिलों में 11000 कैमरों की डिजिटल सेना, भीड़ का मैप तैयार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीख की घोषणा 27 मार्च से 27 मई 2028

मैं तो दादाजी के दरवाजे का दरबान हूं- शिवानन्द महाराज

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Share bazaar : विदेशी पूंजी की निकासी से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट