कम्प्यूटर के मॉनीटरों में प्लाज्मा सिरीज की बात ही कुछ और है। ऐसे में एलजी प्लाज्मा मॉनीटरों की रेंज में अपनी नई प्रस्तुति ‘एल4201सी’ बाजार में उतार रहा है।
107 सेंटीमीटर और 0.681 पिक्सेल की स्क्रीन वाला यह मॉनीटर अद्भुत ब्राइटनेस (500 सीडी/ एम स्क्वायर) और कंट्रास्ट रेशियो (1600:1) की क्षमता रखती है।
साथ ही इसमें 240 वॉट की पॉवर संरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है। 30.8 किलोग्राम के वजन वाले इस मॉनीटर में उपभोक्ताओं को एच और वी-स्कैनिंग की भी सुविधा है।
107 सेंटीमीटर और 0.681 पिक्सेल की स्क्रीन वाला यह मॉनीटर अद्भुत ब्राइटनेस (500 सीडी/ एम स्क्वायर) और कंट्रास्ट रेशियो (1600:1) की क्षमता रखती है।
यह एचडीसीपी,एक्सडी इंजन, एचडीएमआई और एस-वीडियो की आधुनिकतम सुविधाओं से भी लैस है।
( * उपरोक्त कीमत अनुमानित है, क्षेत्र के आधार पर यह परिवर्तनशील है।)