कंपनी के मुताबिक इस टैबलेट में डॉल्बी सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी लगी हुई है, इससे आप किसी भी म्यूजिक या मूवी को फुल एचडी वीडियो प्लैबेक में चला सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस टैबलेट की कीमत 24990 रुपए है। इस टैबलेट में 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा है। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस टैबलेट में 6600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
( Photo courtesy : huawei.com)