गर्मी से बचने के लिए LG ने लॉन्च किए AC, बिजली बचत करने में हैं सबसे आगे

100 दिनों में बेचे 10 लाख AC

Webdunia
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (20:12 IST)
एलजी (LG) इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 2024 में मात्र 100 दिनों में 10 लाख से अधिक एयरकंडीशनर बेचने का रिकॉर्ड बनाते हुए 80 प्रतिशत तक एनर्जी बचत करने वाले नए एसी लॉन्च करने की आज घोषणा की।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक होंग जू जियोन ने कहा कि 2024 में हमारा पूरा ध्यान सभी प्रोडक्ट कैटेगरी में अपनी मार्केट लीडरशिप की स्थिति को और मजबूत बनाने पर है। एलजी एयर कंडीशनरों की नई रेंज के साथ हम ग्राहकों को सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट कूलिंग सॉल्यूशन प्रदान कर रहे हैं। इसी के साथ हम आगे भी विभिन्न कैटेगरी में प्रोडक्ट इनोवेशन को पेश करना जारी रखेंगे। 
 
हम ग्राहकों की लाइफस्टाइल को अच्छी तरह से समझते हैं, इसी के आधार पर हम आगे भी बेहतरीन इनोवेशन करना जारी रखेंगे और इसी के साथ बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना जारी रखेंगे। 
 
कंपनी के होम अप्लायंसेस एवं एयर कंडीशनर के निदेशक यंगमिन ह्वांग ने इसे पेश करते हुये कहा “ ग्राहकों की मांग पर आधारित अपने नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ हम भारतीय बाजार में अपनी लीडरशिप स्थिति को और मजबूत करने जा रहे हैं। इस साल हम जो प्रोडक्ट रेंज पेश कर रहे हैं वह पहले से अधिक एनर्जी एफिशिएंट है, साथ ही खूबसूरती के मामले में भी बेमिसाल है। हमारे ये नए प्रोडक्ट ग्राहकों को सुकून देंगे और साथ ही घर को खूबसूरत बनाएंगे। अपने बेहतरीन पर्फोर्मेंस के साथ हमारे प्रोडक्ट घर पर ग्राहकों की जिंदगी बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने 100 दिनों में 10 लाख से अधिक एसी बेचने के बीच अपनी फ्लैगशिप फीचर रेंज को पेश कर दिया है। कंपनी की इस नई रेंज में एनर्जी मैनेजर और आर्टकूल एयर कंडीशनर शामिल हैं। कंपनी ने 2024 में रिकॉर्ड समय के भीतर 10 लाख एसी का ऑर्डर हासिल कर यह माइलस्टोन हासिल किया है। एलजी ने अपनी इस सफलता का श्रेय 2024 में कंपनी की प्रोडक्ट रेंज को लेकर किए गए नये इनोवेशन को दिया है। कंपनी की नयी रेंज में 77 नए मॉडल शामिल हैं। कंपनी के ये नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में एनर्जी एफिशिएंसी,स्टाइल और पर्फोर्मेंस के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करते हैं।
 
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चितकारा ने कहा, “हमने पहली तिमाही में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है। कंपनी की यह जबर्दस्त सेल्स एलजी की उत्कृष्टता और इनोवेशन की दिशा में लगातार प्रयास का एक बेहतरीन प्रमाण है। हमारा 2024 का लेटेस्ट लाइनअप, जिसमें एनर्जी मैनेजर और आर्टकूल डिज़ाइनर रेंज शामिल है, ये प्रोडक्ट ग्राहकों को बेमिसाल आराम देंगे, साथ ही ये प्रोडक्ट स्टाइल और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।

एलजी में, हम तकनीक की मदद से अपने ग्राहकों की जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम एयर कंडीशनिंग उद्योग में संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
 
उन्होंने कहा कि एनर्जी मैनेजर और आर्ट कूल ब्लैक मिरर फ़िनिश रेंज के अलावा, एलजी ने अपने लाइनअप में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इन सभी नए फीचर्स को एयर कंडीशनिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि एलजी एयर कंडीशनर का 2024 लाइनअप 67,990 रुपए से लेकर 99,990 रुपए की कीमत के बीच उपलब्ध है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

सभी देखें

नवीनतम

राम मंदिर पर जिन्हें गर्व नहीं, उनकी भारतीयता संदिग्ध : CM योगी

Generation Z protest : बीमार अपाहिज पत्नी को छोड़कर भागे नेपाल के मंत्री, प्रदर्शनकारियों ने पहुंचाया अस्पताल

कोलकाता में इंवेस्टर्स से बोले CM डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश में आपके लिए सब कुछ, आप यहां बैठे-बैठे कर सकेंगे बिजनेस

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ

Skoda की कारें 3.28 लाख रुपए तक हुईं सस्ती, जानिए किस मॉडल के कितने गिरे दाम

अगला लेख