Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AI के साथ Microsoft ने लॉन्च किया Copilot Plus Personal Computer, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

हमें फॉलो करें AI के साथ Microsoft  ने लॉन्च किया Copilot Plus Personal Computer, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान
नई दिल्ली , शनिवार, 27 जुलाई 2024 (16:53 IST)
Microsoft Introduces New AI Enhanced Copilot Plus PCs : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में अपना अत्याधुनिक कोपायलट प्लस पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 113900 रुपए है।
 
कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोपायलट का प्रदर्शन करने के दौरान बिल्कुल नए, हल्के और अल्ट्रापोर्टेबल सरफेस प्रो और सरफेस लैपटॉप लॉन्च करने का ऐलान किया। ये उन्नत डिवाइस असाधारण प्रदर्शन और ग्राउंडब्रेकिंग एआई क्षमताएँ प्रदान करते हैं। कोपायलट प्लस पर्सनल कंप्यूटर नवाचार के शिखर का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो एक अद्वितीय कंप्यूटिंग अनुभव के लिए शक्तिशाली प्रोसेसिंग को अत्याधुनिक एआई अनुभवों के साथ जोड़ते हैं।
 
कंपनी के मुताबिक स्नैपड्रैगन एक्स इलाइट और स्नैपड्रैगन एक्स प्लस प्रोसेसर से लैस से पसर्नल कंप्यूटर उल्लेखनीय गति और एआई त्वरित मल्टीटास्किंग प्रदान करते हैं। 
सरफेस लैपटॉप 5 की तुलना में 86 प्रतिशत तेज़ हैं, जिसमें बेहतर प्रदर्शन और विस्तारित बैटरी लाइफ़ के लिए प्रति सेकंड 45 ट्रिलियन ऑपरेशन के साथ न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है। 
 
एआई क्षमताएं : रिकॉल, कोक्रिएटर और लाइव कैप्शन जैसी अनूठी विशेषताएं यूजर्स को आसानी से सामग्री ढूंढने और याद रखने, वास्तविक समय में छवियों को परिष्कृत करने और 40 से अधिक भाषाओं से ऑडियो को अंग्रेजी में अनुवाद करने में सक्षम बनाती हैं।
कंपनी ने कहा कि ये नए पर्सनल कंप्यूटर अमेजन, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स तथा चुनिंदा मल्टी-ब्रांड स्टोर सहित खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध हैं। 5 अगस्त, 2024 तक सरफेस प्रो (11वां संस्करण) या लैपटॉप (7वां संस्करण) खरीदने वाले ग्राहकों को एक कॉम्पलीमेंट्री मार्शल मेजर चार वायरलेस हेडसेट और माइक्रोसॉफ्ट 365 तथा पीसी गेम पास की 1 महीने की मुफ्त सदस्यता मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rainy Season Hacks: बारिश में कपड़ों से सीलन की बदबू दूर करने के 5 आसान टिप्स