आईफोन-5 की सबसे बड़ी विशेषता उसकी बड़ी स्क्रीन है। आईफोन-5 की स्क्रीन चार इंच की है जबकि आईफोन-4 की स्क्रीन 3.5 इंच की थी। इसके साथ ही स्क्रीन की लंबाई और चौड़ाई में 16:9 का रेशियो रखा गया है, जिससे वाइडस्क्रीन वीडियो देखने में सहूलियत होगी।
आईफोन-5 में भी आईफोन-4 की तरह ही आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कैमरे में एक नया पैनोरामा ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से आठ मेगापिक्सल के कैमरे से 28 मेगापिक्सल तक की तस्वीरें खींची जा सकती हैं।
आईफोन फाइव में एपल की नई A6 चिप लगी है, जिससे फोन की प्रोसेसिंग स्पीड के साथ-साथ बैटरी लाइफ भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। एप्पल का दावा है कि नई टेक्नोलॉजी की बदौलत आईफोन-5 से लगातार आठ घंटे तक 4जी ब्राउजिंग की जा सकेगी। (एजेंसियां)